हाइलाइट्स
नीतीश मंत्रिपरिषद विस्तार आज, राजभवन में होगा शपथ ग्रहण.
भाजपा की ओर से सीएम नीतीश को सौंपी गई मंत्रियों की सूची.
पटना. बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिपरिषद के विस्तार की तैयारी पूरी कर ली गई है. बताया जा रहा है कि राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारी हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार, आज शाम 6.30 पर राजभवन नें शपथ ग्रणह समारोह होगा. इससे पहले शुक्रवार को दोपहर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सीएम नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. बताया जा रहा है कि इस दौरान बीजेपी की ओर से सीएम नीतीश कुमार को बीजेपी कोटे के मंत्रियों की सूची सौंपी गई.
बीजेपी कोटे के मंत्रियों की सूची में मंगल पांडे, रेनू देवी, नीरज बबलू, नीतीश मिश्र, नितिन नवीन, जनक राम, केदार गुप्ता, दिलीप जायसवाल, हरि सहनी, कृष्णनंदन पासवान, सुरेंद्र मेहता और संतोष सिंह के नाम शामिल हैं. जबकि, जदयू कोटे से सुनील कुमार, शीला मंडल, अशोक चौधरी, महेश्वर हजारी, जयंत राज, जमा खान, लेसी सिंह, रत्नेश सदा और मदन सहनी के नाम शामिल हैं.
यहां यह बता दें कि मंत्रिपरिषद विस्तार की खबरों के बीच उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी खुद भाजपा कोटे के मंत्रियों की सूची लेकर सीएम हाउस पहुंचे. इसके बाद बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी सीएम हाउस पहुंचे. थोड़ी देर की मुलाकात के बाद ये दोनों ही सीएम हाउस से बाहर निकले. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के भी राजभवन पहुंचने की सूचना आ गई है और शाम साढ़े छह बचे मंत्रिपरिषद का विस्तार होगा.
यहां यह भी बता दें कि नई सरकार के बनने के बाद लगभग डेढ़ महीने बाद मंत्रिपरिषद का विस्तार होने जा रहा है. जदयू के विधायकों पटना में रहने का आदेश दिया गया था और अब भाजपा नेताओं को भी मंत्री पद की शपथ के लिए फोन जाने शुरू हो गए हैं. बता दें कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में सरकार में मुख्यमंत्री सहित कुल 36 मंत्री बन सकते हैं. अभी बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कुल 9 मंत्री हैं जिनमें भाजपा के सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम हैं.
इनके अतिरिक्त बीजेपी के डॉ. प्रेम कुमार, जदयू के विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह शपथ ले चुके हैं. जबकि, भाजपा की ओर से सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और प्रेम कुमार मंत्री बनाए गए हैं. वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संतोष कुमार सुमन भी मंत्री हैं.
.
Tags: Bihar Government, Bihar News, Nitish Government
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 14:54 IST