नीरज कुमार/ बेगूसराय: लोग पहले से हीं महंगाई की मार झेल रहे हैं. महंगाई की अतिरिक्त भोज लोगों पर ना पड़े इसके लिए उत्तर भारत के डेनमार्क कहा जाने वाले बरौनी डेयरी ने अपने दूध के प्रोडक्ट की कीमत में बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला लिया है. इसको लेकर नया रेट लिस्ट भी जारी कर दिया गया है. सुधा दूध और डेयरी प्रोडक्ट बेचने वाली संस्था बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड ने दूध की कीमतों में वृद्धि नहीं करते हुए रिटेलर और समिति को देने वाले कमीशन में वृद्धि कर दिया है. इसको लेकर नया रेट लिस्ट रविवार को संबंधित सहकारी समितियों को भेजा गया है.
सुधा का सामान बेचने वाले बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय और पटना जिले के रिटेलर और सहकारी समितियों को ज्यादा मुनाफा मिलेगा. हालांकि 3 फरवरी के आस-पास कई सुधा सामान बेचने वाले रिटेलर ने दूध की कीमत बढ़ने का अपवाह फैलाकर 2 रुपए लीटर तक ज्यादा वसूल कर रहा है था. इसको लेकर बरौनी डेयरी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कीमत में कोई वृद्धि नहीं करने की जानकारी सार्वजानिक कर दिया है.
680 रूपए प्रति किलो मिलेगा सुधा घी
दूध संघ बरौनी के द्वारा 4 फरवरी यानि रविवार को अपने दूध समितियों को भेजे गए पत्र में पूर्व के सारे आदेश को निर्गत करते हुए बताया है कि अब सुधा डेयरी का एक किलो घी के जार की कीमत ग्राहकों को 680 रुपए देना होगा. जबकि पाउच के लिए 630 रूपए देने होगें. ऐसे में रिटेलर को 1 किलो बेचने पर 72.05 रुपया कमीशन दिया जाएगा. जबकि सुधा के 1 लीटर दूध की कीमत 55 रुपए होगी. ऐसे में रिटेलर को 1.95 रुपए की बचत होगी.
जानिए कब कब बढ़ा था सुधा दूध के दाम
बाजार में फैलाई गई अपवाह के अनुसार दूध की कीमत में 2 रुपए की वृद्धि बताई गई है. लेकिन, जब बरौनी डेयरी के सुपरवाइजर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आम लोगों को इससे कोई नुकसान या फायदा नहीं होगा.सिर्फ रिटेलर के कमीशन में वृद्धि की गई है. बिहार में दूध और दूध के प्रोडक्ट में सबसे ज्यादा बिक्री सुधा डेयरी की है. ऐसे में कीमत बढ़ने परकिचन का बजट बिगड़ना तय है. आपको बता दें कि इससे पहले 10 अक्टूबर 2022 को दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी.
.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 16:04 IST