हाइलाइट्स
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने गठबंधन धर्म का पालन किया
कहा- बीजेपी को शुभकामनाएं कि उन्होंने जेडीयू को अपने साथ ले लिया
पटना. बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोलते हुए एक बार फिर दोहराया कि खेला अभी बाकी है. तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि 2024 से पहले जेडीयू खत्म हो जाएगा. तेजस्वी ने बीजेपी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस समय ज्यादा नहीं कहना. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि हमने गठबंधन धर्म का पालन किया है. हमें कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना है.
तेजस्वी ने आगे कहा, ‘हम लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि न हमें नाराजगी है, न गुस्सा है, हम बहुत संयमित हैं लेकिन इन्होंने गठबंधन की हत्या की है. अब जनता इसका जवाब देगी.’
काम का क्रेडिट लेने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘जब विभाग हमार था तो क्रेडिट क्यों न लें. यही मुख्यमंत्री जी जो 2020 के चुनाव में कहते थे कि कहां से पैसा लाएगा, कहां से नौकरी देगा, हमारी सरकार जो 9 अगस्त 2022 को नीतीश के नेतृत्व में बनी थी, हमने 15 अगस्त 2022 को एक हफ्ते के अंदर बुलवा दिया कि बड़े पैमाने पर नौकरी दी जा सकती हैं. ये हमारा विजन था. हमने विकास के काम किए, नई-नई नीतियां लाए. टूरिज्म विभाग मेरे पास था तो टूरिज्म पॉलिसी लाए, आईटी विभाग था तो आईटी पॉलिसी लाए.स्पोर्ट्स पॉलिसी भी लाए. जो खेलेगा उसे भी नौकरी मिलेगी, जो पढ़ेगा उसे भी सरकारी नौकरी मिलेगी. शिक्षा विभाग भी हमारी पार्टी के पास था और हमने नौकरियां देने का काम किया.’
‘मेरा विरोध नीतीश कुमार से था और…’ शपथ ग्रहण से पहले चिराग पासवान ने जताई नाराजगी, जानें वजह
जो थके हुए मुख्यमंत्री थे, उनसे हमने काम करवाया : तेजस्वी
तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, ’17 महीने में जो काम हुआ है, वह ऐतिहासिक है. 17 साल बनाम 17 महीने. जो काम हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का काम हुआ है. गवर्नर ने भी कहा कि 3 लाख से ज्यादा नौकरियां दी गई हैं, यह किसका विजन था? एक विभाग ने 70 दिनों में 2 लाख से ऊपर नियुक्ति पात्र वितरण किए. जो थके हुए मुख्यमंत्री थे, उनसे हमने इतना काम करवाया जो बातें यह कह रहे हैं वह इनको खुद भी नहीं पता.’
‘मैं जो कहता हूं, वह करता हूं’
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा, ‘अभी खेल शुरू हुआ है, अभी खेल बाकी है. मैं जो कहता हूं, वह करता हूं, आप लिखकर ले लीजिए जनता दल यूनाइटेड पार्टी 2024 में ही खत्म हो जाएगी. हम तो भाजपा के लोगों को भी धन्यवाद और शुभकामनाएं देते हैं कि जेडीयू को अपने साथ लिया.’
गठबंधन टूटने की वजह का खुलासा करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘शिक्षा,चिकित्सा, रोजगार, आर्थिक न्याय, नई पॉलिसी, इतना काम यह 17 साल मुख्यमंत्री होकर नहीं कर पाए, उतना काम डिप्टी सीएम रहते हुए आरजेडी के मंत्रियों ने कर दिया. यह इनको पच नहीं रहा होगा.’
.
Tags: Bihar News, Nitish kumar, Tejashwi Yadav
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 16:36 IST