बिहार में धूप से राहत, लेकिन शीतलहर जारी, जानें ठंड से कब मिलेगी राहत 

सच्चिदानंद/पटना. बिहार में ठंड का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है. लोगों का हाल बेहाल है. दिन में धूप निकलने से राहत जरूर है, लेकिन सूरज ढलते ही सड़के सुनसान हो जा रही है. अबतक बिहारवासियों पर कुहासा और शीत दिवस ही कहर बरपा रहा था लेकिन 27 जनवरी को शीतलहर का भी असर रहा. कई जिलों में शीतलहर दर्ज किया गया. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि मौसम विभाग के आंकड़े आने वाले दो से तीन दिनों के बाद राहत की उम्मीद जगा रही है.

इन जिलों में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी
27 जनवरी को मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, फारबिसगंज, मोतिहारी, गोपालगंज, जीरादेई, पूसा में भीषण शीत दिवस दर्ज किया गया. वहीं पूर्णिया, बक्सर, वैशाली, बांका, अगवानपुर और कैमूर में शीत दिवस दर्ज किया गया. फारबिसगंज में शीतलहर दर्ज किया गया. आज यानी 28 जनवरी को बिहार के उत्तरी इलाकों में भीषण शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रहने की संभावना है वहीं दक्षिणी हिस्सों में सिर्फ घना कुहासा रहेगा.

आज भीषण शीत दिवस जैसी स्थिति पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, मधेपुरा, अररिया और किशनगंज में बनी हुई है वहीं शेष जिलों में घना कुहासा जारी रहेगा.

बिहार का तापमान 8°C से नीचे
रात्रि का तापमान अब 8 डिग्री के नीचे दर्ज किया जा रहा है. 27 जनवरी को बांका की रात सबसे सर्द रही जहां का न्यूनतम तापमान 4.6°C दर्ज किया गया. वहीं रात्रि में सुपौल का तापमान सबसे ज्यादा 8.9°C दर्ज किया गया. कहने का मतलब यह हुआ कि 27 जनवरी को रात्रि का तापमान 4.6°C से 8.9°C के बीच दर्ज किया गया. आज भी रात्रि का तापमान 06 से 8°C रहने का पूर्वानुमान है.

धूप ने दिलाई दिन में राहत
सुबह घना कुहासा के बाद दिन में धूप निकलने से लोगों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत नसीब हुई. इसी वजह से दिन का तापमान 23.7°C कैमूर में दर्ज किया गया. वहीं दिन में सबसे कम अधिकतम तापमान वाल्मीकीनगर में 12.9 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा पूरे बिहार में दिन का तापमान 15 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. आज भी दिन में एसा ही मौसम रहने वाला है. आज बिहार का अधिकतम तापमान 16-20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

IIT दिल्ली से पढ़े…फिर BPSC में मारी बाजी, बने डीएसपी, अब फ्री में बना रहे हैं डॉक्टर-इंजीनियर

ट्रेनों की रफ्तार पर जारी है ब्रेक
शनिवार और रविवार के दौरान 10 से ज्यादा ट्रेनें डिले हैं. फरक्का एक्सप्रेस, श्रमजीवी, गरीब रथ, ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही है. ऐसे में यात्रियों से ट्रेन स्टेटस देख कर ही घर से निकलने की सलाह दी गई है. फ्लाइट का भी हाल है. सुबह की पहली फ्लाइट अक्सर देरी से लैंड कर रही है.

Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS, Winter

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *