अभिनव कुमार/दरभंगा. दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर लंबे समय से खींचातान जारी है. इसके बाद अब राज्य और केंद्र सरकार की बीच सहमति बनने से इसका रास्ता साफ हो गया है. एकमी टू शोभन बाईपास सड़क किनारे बलिया के पंचोभ पंचायत में एम्स निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए पत्र का जवाब राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य के द्वारा दे दिया गया है. जिसमें केंद्र सरकार की मांगों को राज्य सरकार पूरा करके देगी यह भरोसा भी दिलाया गया है.
बताते चलें कि बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने इन बातों को स्पष्ट करते हुए बताया कि बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य के द्वारा केंद्र सरकार के पत्रों का जवाब दे दिया गया है. जिसमें केंद्र सरकार की जो मांगे थी जैसे मिट्टी भराई, एम्स निर्माण स्थल तक फोरलेन सड़क, पीने योग्य पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था यह सब बिहार सरकार करके देगी.
एम्स निर्माण को लेकर थाना का भी सीमांकन
वहीं एम्स निर्माण को लेकर थाना का भी सीमांकन कर दिया गया है. एकमी टू शोभन बाईपास सड़क पर बोर्ड लगाकर थाने का सीमांकन किया गया है. दोनों ही सरकार के बीच हुए इस समझौते के बाद स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है. आसपास के इलाके के लोग रामस्वार्थ सिंह महनौली, नवीन कुमार सिनुआरा, सुधीर कुमार गोढ़ीयारी, धीरज झा पंचोभ, सौरभ तेउआ बताते हैं कि एम्स निर्माण को लेकर इस इलाके के लोगों ने उम्मीद ही छोड़ दी थी. लेकिन तत्काल जानकारी ने इन इलाके के लोगों में एक उम्मीद की किरण जगा दी है. यहां एम्स बनने के बाद जो कुछ गांव है वह तरक्की की राह पर चल पड़ेंगे.
बड़े काम की काली मिर्च, औषधीय गुणों से भरपूर, सर्दी, खांसी और सिर दर्द में रामबाण
उत्तर बिहार सहित नेपाल के लोगों को भी फायदा
यहां पर एम्स निर्माण को लेकर सब की निगाहें लगी हुई थी. इससे शहर का भी विस्तार होगा और विकास भी होगा. बताते चले की फिलहाल एम्स का कार्यालय दरभंगा कमिश्नरी के निकले तले पर चार कमरों में चल रहा है. अब उन कर्मियों को भी अपना भवन जल्द ही नसीब हो जाएगा और साथ में उत्तर बिहार से लेकर पड़ोसी देश नेपाल तक के मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा. अब लोगों को कार्य प्रारंभ होने का इंतजार है.
.
Tags: AIIMS, Bihar News, Darbhanga news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 19:13 IST