बिहार में तो हो गया खेला, अब झारखंड की बारी, हेमंत सोरेन पर आया बड़ा अपडेट

रांची. बिहार में नीतीश कुमार ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इसी के साथ बिहार में बीते 15 दिनों से बड़े सियासी खेला की चर्चा पर अब विराम लग गया है. बिहार में एनडीए की सरकार बन गई है. बिहार में हुए सियासी अदला-बदली के बीच पड़ोसी राज्य झारखंड से भी बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के अनुसार झारखंड में कुछ बड़ा होने की खबर मिल रही है.  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 31 जनवरी को ED फिर एक बार पूछताछ कर सकती है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन ED को अपने आवास या ED के दफ्तर जा सकते है . हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधाकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन राजनीति के अंदर खाने इसको लेकर तैयारी की सूचना है. दरअसल 20 जनवरी को CM हेमंत सोरेन से साढ़े 7 घंटे तक चली पूछताछ के बाद एक बार फिर ED ने 27 से 31 जनवरी के बीच हेमंत सोरेन को समय बताने का समन जारी किया था.

बिहार में तो हो गया खेला, अब झारखंड की बारी, जल्द हो सकता है कुछ बड़ा? ED के सामने पेश होंगे हेमंत सोरेन

झारखंड में जल्द हो सकता है कुछ बड़ा

इस समन के बाद CM हेमंत सोरेन की तरफ से जवाब में समन मिला और आगे वो बताएंगे की सूचना दी गई थी. इस सूचना के बाद ED ने जवाबी पत्र लिखते हुए 29 या 31 जनवरी में से एक दिन पूछताछ के लिए बताने को कहा था. इतना ही नहीं ED ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा नहीं करने पर अधिकारी खुद उनके पास पहुंचेंगे. ED के पत्र में शब्दों की तल्खियों को लेकर ये पहले से संभावना जताई जा रही है कि झारखंड में बहुत जल्द कुछ बड़ा हो सकता है.

Bihar Political Crisis Live: नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली CM पद की शपथ, जेपी नड्डा और चिराग पासवान भी राजभवन में मौजूद

CM के कार्यक्रम में बदलाव की सूचना

इधर CM हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में बदलाव की सूचना है. अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र के वितरण का कार्यक्रम पहले से तय है. जमशेदपुर , पलामू और गिरिडीह में कार्यक्रम की तारीख में फेरबदल की गई है. इधर CM हेमंत सोरेन इस वक्त दिल्ली में मौजूद है . उनके दिल्ली से लौटने को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Tags: Bihar News, Hemant soren, Jharkhand news, Nitish kumar

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *