बिहार में ट्रेन पर पत्थरबाजी, सहरसा से पूर्णिया जा रही पैसेंजर ट्रेन पर बदमाशों ने किया पथराव, कई यात्री हुए घायल

सहरसा. बिहार में पैसेंजर ट्रेन पर पथराव की खबर सामने आयी है. सहरसा से पूर्णिया जा रही ट्रेन पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया. धड़धड़ाती हुई जा रही ट्रेन में अचानक हुई पत्थरबाजी से अंदर बैठे कई यात्री घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है, जब ट्रेन सहरसा स्टेशन से पूर्णिया की ओर निकली ही थी कि अचानक बोगी में बैठे यात्रियों पर पत्थर की बारिश हो गई. अचानक पत्थर आते देख यात्रियों ने बचने का प्रयास किया, लेकिन एक महिला यात्री और नगर निगम के रजिस्ट्रार समेत कई लोग घायल हो गए. पत्थरबाजी के बाद ट्रेन की बोगी में अफरातफरी का माहौल बन गया.

मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सहरसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 से पूर्णिया को निकली पैसेंजर ट्रेन शहर के झपड़ा टोला रेल फाटक के बाद पहुंची ही थी कि अचानक बाहर से बोगी में पथराव हो गया. इस दौरान खिड़की पर बैठी महिला समेत करीब चार यात्री घायल हो गए. घटना की जानकारी समस्तीपुर आरपीएफ और बनमनखी आरपीएफ को दी गई.

पथराव में चार यात्री हुए घायल
सहरसा से पूर्णिया जा रही पैसेंजर ट्रेन में अचानक हुए पथराव में खिड़की पर बैठी महिला यात्री धुलिया देवी के सिर में चोट लग गई. महिला मधेपुर की रहने वाली बताई जा रही है. वहीं सहरसा नगर निगम रजिस्ट्रार दीपक कुमार भी पत्थर लगने से घायल हो गए. दो और यात्री शिवशंकर और मोदम्मद निजाम भी पत्थरबाजी में घायल हुए है. घायल यात्रियों को चिकित्सक सुविधा प्रदान करवाई गई है.

अब तक नहीं हुई कार्रवाई
पूरी घटना की जानकारी लगते ही रेलवे अधिकारियों ने जांच की बात कही है. बनमनखी आरपीएफ अधिकारी का कहना है कि घटना सहरसा क्षेत्र की बताई जा रही है. वहां की टीम पूरे मामले की जांच करेगी. हालांक अब तक असामाजिक तत्वों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो सकी है.

Tags: Bihar News, Purnia news, Stone pelting

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *