गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपराधियों को सरेंडर करने के लिए तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया है. 72 घंटे में सरेंडर नहीं किये जाने पर उनकी घरों को ‘मिसाली कुर्की’ की जाएगी. गुरुवार की शाम से मिसाली कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. मिसाली कुर्की के लिए अपराधियों के घर पर मिसाली कुर्की के लिए एसपी खुद जा रहे हैं और साथ में… पढ़िये पूरी रिपोर्ट.
Source link