बिहार में गोली मारकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

1 of 1

Villagers beat up a criminal who was trying to escape after being shot in Bihar - Patna News in Hindi




पटना। बिहार के सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में दो लोगों को गोली मारकर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी पीट-पीटकर जान ले ली। मृतक पर कई संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात में एकमा थाना क्षेत्र के रहने वाला रविंद्र उर्फ बुचन शर्मा उमाशंकर मोड़ के समीप दो लोगों को गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण भाग रहे शर्मा को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी, इससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, मृतक पर चोरी, लूट, हत्या के कई संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं। इधर, गोली लगने से घायल दोनों युवकों विभूति पटेल और मन्नू पटेल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमाॅर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधी ने हत्या करने की नियत से गोली चलाई थी, इसमे दो लोग घायल हो गए।

–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Villagers beat up a criminal who was trying to escape after being shot in Bihar



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *