बिहार में खेला होबे…सियासी हलचल के बीच जदयू को डर! सभी विधायकों को पटना बुलाया, CM नीतीश बनाएंगे रणनीति

हाइलाइट्स

सियासी हलचल के बीच जदयू ने सभी विधायकों को बुलाया पटना.
शनिवार को पटना में नीतीश कुमार की उपस्थिति में बनेगी रणनीति.
नीतीश के करीबी मंत्री के आवास पर दोपहर भोजन का उठायेंगे लुत्फ. 

पटना. बिहार की राजनीति में दावे प्रतिदावे के बीच सबको 12 फरवरी की उस घड़ी का इंतजार है जब नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार अपने लिए विश्वासमत प्रस्ताव विधानसभा में पेश करेगी. फ्लोर टेस्ट से पहले राजद, कांग्रेस और भाजपा के साथ ही जदयू भी अपने विधायकों को लेकर पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. जदयू ने अपने तमाम विधायकों को फ्लोर टेस्ट के एक दिन पहले ही पटना आने के लिए कहा है. सियासी हलके में इस कवायद को तेजस्वी यादव के उस दावे से जोड़कर देखा जा रहा है जब 28 जनवरी को उन्होंने कहा था कि अभी बिहार में खेला बाकी है.

खबर है कि शनिवार दोपहर नीतीश कुमार के करीबी मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर दोपहर के भोजन का ना सिर्फ लुत्फ उठाएंगे बल्कि वहीं जदयू के विधायकों के साथ विश्वास मत को लेकर रणनीति भी बनेगी. इस कवायद के साथ ही जदयू तमाम अटकलों को विराम देने की कोशिश करेगा. दरअसल आरजेडी के कई नेताओं की ओर से लगातार ये दावा किया जा रहा है कि बिहार में 12 फरवरी को विधानसभा के अंदर विश्वास मत के दौरान खेला होगा.

बता दें कि इसकी सुगबुगाहट तब से तेज हो गई थी जब तेजस्वी यादव ने गठबंधन टूटने के बाद बड़ा दावा किया था कि खेल तो अभी शुरू हुआ है, खेल अभी बाकी है. उनके इसी बयान के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई थी. बात सिर्फ यही नहीं रुकी थी, अचानक से कई तरह की चर्चा तेज होने लगी थी. इसी चर्चा के बीच कांग्रेस ने अपने विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया तो वहीं बीजेपी भी अपने विधायकों को प्रशिक्षण के बहाने फ्लोर टेस्ट के पहले एकजुट रखने के लिए बोधगया भेजने की तैयारी कर ली. भाजपा के विधायक 10 और 11 फरवरी को बोधगया में ही रहेंगे.

इसी हलचल के बीच जदयू विधायकों को लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म है और दावा किया जा रहा है कि जदयू के कई विधायक आरजेडी के संपर्क में हैं और खेला होना भी तय है. इन्हीं कयासबाजियों के बीच जदयू विधायकों को पटना बुलाया गया है, ताकि न सिर्फ अटकलबाजियां बंद हो साथ ही आगे की रणनीति भी बनाई जाए. शनिवार दोपहर में मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर विधायकों को भोज पर आमंत्रित किया गया और स्वादिष्ट भोजन की तैयारी भी शुरू हो गई है.

वहीं इस भोज के ठीक एक दिन बाद रविवार को शाम पांच बजे मंत्री विजय चौधरी के आवास पर जदयू विधायकों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. इसमें न सिर्फ फ्लोर टेस्ट को लेकर रणनीति बनेगी, बल्कि विधानसभा बजट सत्र को लेकर भी तैयारी की जाएगी.

Tags: Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Tejaswi yadav

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *