पटना. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद फ्लोर टेस्ट होना बाकी है. फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले बिहार की सियासत में शामिल हर दल अपनी-अपनी ताकत जुटाने में लगा है. तेजस्वी के बयान ‘बिहार में खेला होना बाकी है’ के बाद जदयू, बीजेपी और राजद के विधायकों के बीच शह मात का खेल जारी है. माना जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट के दिन राजद ने बड़ी तैयारी कर रखी है. हालांकि, राजद के प्रवक् ताओं और विधायकों का कहना है कि राजद कोई जोड़-तोड़ नहीं कर रही है.
चर्चाओं की माने तो अब बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस की शुरुआत की है. इसमें बीजेपी किनारे रहते हुए जदयू को तीर चलाने की रणनीति बनाई है. राजनीतिक हल्के में यह बात चर्चा होने लगी है कि जदयू ने राजद विधायकों पर डोरे डालने शुरू कर दिया है. जदयू अपने विधायको के टूट के अंदेशे के बीच फ्रंटफुट पर खेलने की तैयारी कर रही है और राजद में ही सेंध लगाने की तैयारी है. जदयू के इस तैयारी को ऑपरेशन लोटस ही माना जा रहा है पर बीजेपी खुद सीधे सामने आने के बजाए जदयू के तीर से निशाना लगाने की तैयारी है.
जदयू की राजद के 15 विधायकों पर नजर
बिहार में खेला की सियायत के बीच माना जा रहा है कि जदयू ने राजद के 15 विधायको पर नजर है. राजनीतिक विशेषज्ञ रवि उपाध्याय का कहना है कि एक तरफ जहां राजद जदयू को झटका देने की तैयारी में है. वहीं, जदयू बीजेपी की मदद से राजद में सेंध लगाने की बड़ी तैयारी की है. रवि उपाध्याय ने कहा कि राजद के वैसे 15 विधायक जिनके जीत का क्षेत्रीय समीकरण जदयू और बीजेपी के साथ ज्यादा मजबूत है वो विधायक 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट के दिन खेला कर सकते हैं. वैसे राजद की अपनी तैयारी है.
तेजस्वी ने जदयू और बीजेपी खेमे में पैदा किया है डर
फ्लोर टेस्ट को फिलहाल चंद रोज बाकी है पर बीजेपी जेडीयू और राजद के बीच खेला की तैयारी चरम पर है. बीजेपी जदयू के साथ मिलकर ऑपरेशन लोटस की तैयारी कर रही है. वहीं, तेजस्वी के खेला की आहट ने जदयू और बीजेपी की भी बेचैनी बढ़ा दिया है. बिहार में खेला की आहट को देखते हुए जदयू ने अगले दो दिनों तक सभी विधायकों को पटना में रहने का निर्देश जारी कर दिया है.

सभी जदयू विधायकों को पटना बुलाया, BJP विधायकों को देगी ट्रेनिंग
जदयू ने भोज के बहाने सभी विधायकों को पटना बुलाया है. कल शनिवार को मंत्री श्रवण कुमार के घर भोज का आयोजन किया है जहां सभी विधायको को रहने को कहा गया है. इसके बाद रविवार को विजय चौधरी के आवास पर बैठक बुलाई गई है. इसके बाद अगले दिन सभी विधायक विधानसभा जाएंगे. दूसरी तरफ बीजेपी में अगले दो दिनों तक सभी विधायकों को प्रशिक्षण के बहाने गया भेजने की तैयारी है ताकि सभी विधायक एकजुट रहें.