आलोक कुमार/गोपालगंज: अगर किसी ने अपने खेत में आलू की फसल लगाई हो, लेकिन जब उस फसल को निकालने के लिए खुदाई की जाए तो आलू की जगह कुछ और ही निकलने लगे. कुछ ऐसा ही हुआ बिहार के गोपालगंज में, जहां लोगों को यही लग रहा था कि खेत में किसान ने आलू की फसल लगाई है. लेकिन उस खेत में कुछ ऐसा छिपा था, जिसे इंसान तो क्या डॉग स्क्वायड भी नहीं सूंघ सके. जब पुलिस को इस बात का पता लगा तो पुलिस उस खेत की खुदाई करने पहुंच गई. जब लोगों के सामने ही उस खेत को खोदा जाने लगा तो उसमें से कुछ ऐसा निकला, जिसे रखना पूरी तरह से गैरकानूनी है. मामला गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र का है.
खेतों में दबाकर रखी थी यह चीज, जब पुलिस पहुंची तो खुला भेद
दरअसल, यह मामला मंगलवार को गोपालगंज के जादोपुर थाना क्षेत्र के चतुरबगहा गांव में सामने आया. जहां पुलिस की टीम ने एक खेत की खुदाई की और उस खेत से फसल की जगह शराब बरामद हई. इसके बाद वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. गौरतलब है कि बिहार में शराब बंदी है और इसका इस्तेमाल करना तथा इसका कारोबार करना पूरी तरह गैरकानूनी है. लेकिन इसके बावजूद शराब कारोबार से जुड़े लोग शराब तस्करी को लेकर नई-नई तिकड़म लगाते रहते हैं. कभी गाड़ियों में तहखाना बनाकर शराब का कारोबार किया जाता है तो कभी एंबुलेंस और पुलिस वाहन का टैग लगाकर शराब ढोई जाती है. लेकिन गोपालगंज में शराब तस्करों ने शराब को छिपाने के लिए एक ऐसा ठिकाना चुना, जिसके बारे में कोई शायद ही सोच सकता है.
खेतों के जरिए ही चला रहे थे अपना कारोबार, ऐसे हुआ खुलासा
जादोपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि चतुरबगहा में लगातार शराब का कारोबार किया जा रहा है. शराब तस्कर शराब की खेप को खेतों में गाड़कर फिर उसकी सप्लाई करते हैं. इसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश के बाद एक छापेमारी टीम बनाई गई और पुलिस ने उन खेतों की खुदाई शुरू की. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने 583 लीटर शराब बरामद किया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कुचायकोट थाना क्षेत्र के खैरटवा से उपेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है, जिसकी संलिप्तता शराब सिंडिकेट में बताई जा रही है. बहरहाल, शराब तस्करी का यह तरीका सामने आने के बाद अब पुलिस भी हैरान है और स्थानीय लोग भी. बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब कारोबार की ये तरकीब पुलिस के लिए मुश्किलें पैदा कर रही है.
.
Tags: Ajab Gajab, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 08:57 IST