बिहार में खुला तितली पार्क, ऑफ मूड हो जाएगा ऑन, आना होगा यहां 

सत्यम कुमार/भागलपुर : भागलपुर पर्यावरण के मामले में अव्वल क्षेत्र माना जाता है. यहां कई लुप्त होती पक्षी, लुप्त होते जानवर व डॉल्फिन नजर आ जाएंगे. लेकिन अब सिर्फ पक्षी या जानवर ही नहीं बल्कि कई तरह की तितली भी आपको भागलपुर में देखने को मिल जाएगी. इसको लेकर वन विभाग के द्वारा तितली पार्क का निर्माण कराया गया है.

तितली को संरक्षित करने के लिए यहां तितली पार्क का निर्माण कराया गया है. यह भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में बनाकर तैयार किया गया है. इसमें अलग-अलग राज्य की तितली नजर आती है. तितली पार्क में कई तरह के फूल व पौधे को लगाया गया है. यहां पर आपका मूड ऑफ से ऑन हो जाएगा. तितलियों की खूबसूरती देख मन और दिल दोनों प्रसन्न हो जाएंगे.

इसलिए उठाया गया है यह कदम

इसको लेकर जब तितली संरक्षण करने वाले अनमोल कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तितली को संरक्षित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. लोग तितली के महत्व को नहीं समझ पाते हैं. लेकिन तितली भी पर्यावरण के लिए काफी लाभदायक है. पहले गांव में भी काफी तितली देखने को मिल जाती थी. लेकिन अब तितली देखने को नहीं मिलती है.

यह भी पढ़ें : विटामिन और मिनरल्स से भरपूर है यह फल…कैंसर से लड़ने में है सहायक, डाइजेस्टिव सिस्टम को भी करता है मजबूत

सब्जी की खेती के लिए होता है लाभदायक

आपको बता दें कि फूल के पौधों को सही रखने में तितली काफी मदद करती है. खास कर जब आप सब्जी की खेती करते हैं तो सब्जी में दो तरह के फूल होते हैं. एक मादा एक कट फूल होता है. इसका मिलन कीड़ा यानी तितली की प्रजाति ही कराती है. तभी वो सब्जी होती है. इसलिए सब्जी की खेती के लिए भी तितली काफी जरूरी है. सबसे खास यहां बेंगलुरु से तितली लायी गयी है. यहां 50 से अधिक प्रजाति की तितली है. सबसे अच्छी तितली टाइगर के प्रजाति की लगती है. ये देखने में काफी खूबसूरत लगता है.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *