बिहार में कैदियों के भरोसे चलती है गाड़ी! धक्का लगाकर पहुंचे कोर्ट…

सत्यम कुमार/भागलपुर. बिहार पुलिस अक्सर अपने काम को लेकर सुर्खियों में रहती है. इस बार भी ऐसा वीडियो सामने आया है कि आप अपना माथा पीट लेंगे. भागलपुर में बीच सड़क पर पुलिस की गाड़ी को हथकड़ी में बंद कैदी धक्का मारते नजर आ रहे हैं. जब इस मामले की जानकारी ली गई तो पता चला कि यह गाड़ी उत्पाद विभाग की है. धक्का मारने वाला कैदी शराब पीने की वजह से गिरफ्तार हुआ था. जिन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था. अचानक से गाड़ी में खराबी आ गई. जिसके बाद कैदी ने ही गाड़ी को धक्का मार कर कोर्ट तक पहुंचाया.

चालक सावन कुमार ने गाड़ी में मौजूद जवानों को बताया कि तेल खत्म हो गया है. अब तो धक्का लगाकर ही गाड़ी को किनारे लगाना पड़ेगा. इसके बाद सभी गिरफ्तार शराबियों को गाड़ी से नीचे उतारा गया और फिर चारों शराबियों ने स्कॉर्पियो गाड़ी को धक्का देकर व्यवहार न्यायालय के गेट तक पहुंचाया. वाहन चालक सावन कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग से शराबियों को लेकर कोर्ट आ रहे थे, इस दौरान गाड़ी का तेल खत्म हो गया. जिस वजह से धक्का लगवाना पड़ा.

यह भी पढ़ें- मजदूर का बेटा बना अध्यापक, 7 बार फेल होने पर भी नहीं माना हार, आज रोशन किया पिता का नाम

दोषियों पर होगी कार्रवाई
घटना को लेकर मध्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रमोदित नारायण सिंह ने बताया कि मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है. मामले की जांच करवाएंगे और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. अब सवाल खड़ा होता है कि अगर इस दौरान कैदी फरार हो जाता इसका जिम्मेदार कौन होता. अब देखने वाली बात यह होगी कि करवाई होगी या पुनः ऐसी स्थिति देखने को मिलेगी. इससे पूर्व भी कई बार बिहार पुलिस की गाड़ी को धक्का मारकर पहुंचाया गया है. जिसमें सबसे अधिक तेल खत्म होने की बात ही सामने आती है.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *