बिहार में कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार ,कहां फंसा है पेंच? जानें सब कुछ

पटना. बिहार में एनडीए की सरकार बन गई है. सरकार के बनने के साथ ही कुछ मंत्रियों ने तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही मंत्री पद की शपथ ले ली थी. लेकिन, अन्य लोगों को मंत्रिमंडल में जगह कब मिलेगी इस सवाल के जवाब के लिए मंत्री पद के दावेदार नेताओं की बेचैनी बढ़ी हुई. खासकर जदयू कोटा के मंत्रियों को लेकर आखि पेंच कहां फंस गया इसको लेकर कई लोग सवाल पूछ रहे हैं. बता दें, जेडीयू की तरफ से नीतीश कुमार के साथ विजय चौधरी, वीजेंद्र यादव और श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ले ली थी. लेकिन, अन्य जेडीयू विधायकों को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं हुई है. ऐसे में जो पिछली सरकार में मंत्री थे उनकी दावेदारी को लेकर संशय के बादल मंडरा रहे हैं.

जेडीयू कोटे पूर्व मंत्री अब उस वक्त का इंतजार कर रहे हैं जब उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल होने का न्योता मिलेगा. ऐसे मंत्री फिलहाल एक दूसरे से बातचीत कर समय का इंतजार कर रहे हैं. जेडीयू के सूत्र बताते हैं कि मंत्रिमंडल  विस्तार में हो रही देरी की वजह बीजेपी से लिस्ट नहीं मिलना बताया जा रहा है. दरअसल बीजेपी को यह तय करने में मुश्किल आ रही है कि मंत्रिमंडल में किन्हें जगह दी जाए. बता दें, बिहार में जातिगत गणना के बाद मंत्रिमंडल के अंदर भी जातीय समीकरण साधना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि कुछ महीने बाद ही लोकसभा चुनाव है और मंत्री मंडल  विस्तार के बहाने बीजेपी अलग-अलग जाति के वोटरों को बड़ा मैसेज देना चाहती है.

कुछ मंत्रियों का बदल सकता है विभाग

बीजेपी ने सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री बना OBC और सवर्ण समाज को पहले ही मैसेज दे दिया है. सूत्र बताते हैं कि जदयू अपने कोटा से उन्हीं मंत्रियों को रिपीट करने वाली है जो इसके पहले मंत्रिमंडल में शामिल थे. हालांकि हो सकता है कि कुछ मंत्रियों का विभाग बदला जाए. लेकिन, इसी बीच यह भी चर्चा है कि कुछ मंत्रियों को नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव लड़ा सकते हैं और उनकी खाली सीट पर लोकसभा चुनाव देखते हुए जातिगत गणना के बाद जातीय समीकरण को भी सेट कर सकते हैं.

NDA नहीं उठाना चाहती कोई जोखिम

बहरहाल जातीय समीकरण और लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है. और इसी वजह से देर हो रही है. एक खबर यह भी आ रही है कि मंत्रिमंडल विस्तार विश्वास मत हासिल करने के बाद भी किया जा सकता है क्योंकि विश्वास मत हासिल करने के पहले मंत्री बनने के इच्छुक विधायक कोई खेल ना कर दे जिससे एनडीए बचना चाहेगी. ऐसे में जो खबर मिल रही है उसके अनुसार बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार 10 फरवरी के करीब हो सकता है.

Tags: Bihar News, Nitish kumar, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *