पटना. नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वहीं उनके साथ 8 अन्य विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी है. वहीं इस वक्त बिहार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है. नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज मेरे साथ 8 अन्य लोगों ने शपथ ली है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जाएगा.
वहीं इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब हम जहां थे वहीं आ गए हैं, बीच में कहीं चले गए थे. लेकिन, अब कहीं नहीं जाएंगे.
यह खबर अपडेट की जा रही है…
.
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 18:35 IST