पटना. बिहार राज्य में ठंड और कोहरा लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. इस मौसम में आने वाले 4 दिनों तक कोई राहत नहीं मिल सकेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि फिलहाल शीत लहर, कोहरा और धूप नहीं निकलने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके अगले 4 दिनों तक ऐसे ही बने रहने की संभावना है. बिहार में 26 जनवरी तक ठंड और कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने कहा है कि जेट स्ट्रीम, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों से गुजर रही है. ये जेट स्ट्रीम सूखी हवा है जो पश्चिम से पूरब की दिशा में पूरे ग्लोब की चक्कर लगाती है. इसके कारण आने वाले 4 दिनों तक शीत लहर और कड़ाके की ठंड बनी रहेगी. ऐसी संभावना है कि 26 जनवरी तक ठंड बनी रहेगी और कोल्ड डे की स्थिति रहेगी.
घना कोहरा और कोल्ड डे से कांपा बिहार
बिहार के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है और भीषण ठंड से लोग प्रभावित हैं. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में घने कुहासे के बीच भीषण कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रहेगी. वहीं शेष जिलों में घने कुहासे के बीच कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है. पटना में भी धूप ना रहने की वजह से दिन के तापमान में 5.7°C की गिरावट दर्ज की गई.
दिन का तापमान 15°C से कम रहा
बिहार के अधिकांश हिस्सों में दिन का तापमान 15°C के नीचे दर्ज किया गया. इसका सबसे बड़ा कारण है धूप ना निकलना और सर्द पछुआ हवा का बहना. अब आज यानि 22 जनवरी को दिन में पूरे बिहार का तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही आज और कल दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री की कमी हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने कहा है कि बिहार के 16 स्थानों पर रात का तापमान दस डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया. आज बिहार की रात ठंडी होने वाली है. राज्य का न्यूनतम तापमान 04 से 08 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. यही हाल अगले तीन दिनों तक रहने की संभावना है.
.
Tags: Bihar News in hindi, Bihar weather, Cold wave, Extreme weather, Foggy weather, IMD alert, IMD forecast, IMD predicted, Latest weather news, Weather Report, Weather updates
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 23:11 IST