बिहार में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू, पूरे हफ्ते आंधी के साथ होगी बरसात

सच्चिदानंद, पटना. मार्च से मई तक प्री मॉनसून का मौसम होता है. इसमें बारिश, ओले, बिजली गिरना और धूल भरी आंधी जैसी चीजें आम मौसमी घटना है. कमोवेश ऐसी ही स्थिति इस हफ़्ते देखने को मिलने वाली है. होली के पहले यानी कि सोमवार से शुरू हो रहे इस हफ्ते में बिहार की धरती बारिश से भीगने वाली है. राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश होगी. साथ ही मेघगर्जन के साथ बिजली भी गिरेगी. इसके अलावा कई जिलों में तेज आंधी भी आयेगी. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार प्री मॉनसून में मौसम का हाल यही रहता है. इस हफ्ते दिन के तापमान में 2- 3°C की कमी भी आने वाली है.

19 मार्च से बारिश शुरू
वैज्ञानिक एसके पटेल की मानें तो बिहार में अभी शुष्क पश्चिमी हवाएं चल रही है. उप हिमालय पश्चिम बंगाल से लेकर दक्षिण उड़ीसा तक झारखंड और गांगिय पश्चिम बंगाल होते हुए एक निम्न दवाब की रेखा गुजर रही है. जिसके प्रभाव से 19 मार्च से 21 मार्च तक मौसम का बदला रूप देखने को मिलने वाला है. इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है. इसलिए खुले आसमान में काम करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है.

यहां होगी बारिश
19 मार्च को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, पटना, जहानाबाद, नालन्दा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल में, 20 मार्च को पूरे बिहार में और 21 मार्च को जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल में बारिश के साथ बिजली भी गिरने की संभावना है. इस दौरान 19 मार्च और 20 मार्च को संबधित जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होगी. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहेगी.

तापमान का क्या हाल
आज बिहार का अधिकतम तापमान 32°C से 36°C के बीच और न्यूनतम तापमान 18°C से 20°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. 17 मार्च को बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.1°C वैशाली में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.8°C मोतीहारी में दर्ज किया गया. 16 मार्च के मुकाबले 17 मार्च को अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई.

Tags: Bihar News, Bihar weather, Heavy rain alert, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *