गुलशन कश्यप/जमुई: बिहार में मची सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. उन्होंने किसी भी प्रकार के कार्यक्रम से दूरी बना ली है. लेकिन बिहार में एक ऐसा कार्यक्रम होने वाला है जो सीएम नीतीश कुमार के दिल के काफी करीब है. और ऐसी संभावना है कि इसमें जरूर शामिल हो सकते हैं. दरअसल, बिहार में देश-विदेश के पक्षी विशेषज्ञों का जमावड़ा लगने वाला है. तीन दिनों तक देश के विभिन्न राज्यों से लेकर विदेश तक के पक्षी वैज्ञानिक इस महोत्सव में जुटेंगे.
10 से 12 फरवरी तक होगा पक्षी महोत्सव का आयोजन
दरअसल, बिहार के जमुई जिला में एक ऐसा आयोजन होने जा रहा है जो पक्षियों पर आधारित है. इस आयोजन में देश-विदेश के पक्षी विशेषज्ञों के साथ-साथ 135 अलग-अलग प्रजाति के पक्षियों का भी आप दीदार कर सकेंगे. दरअसल, जमुई जिला में राज्य के दूसरे पक्षी महोत्सव का आयोजन होना है. फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में इसके आयोजन की बात कही जा रही थी पर अब यह साफ हो गया है कि 10 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक इस महोत्सव का आयोजन होगा. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. वहीं उनके अलावा बड़ी संख्या में पक्षी वैज्ञानिक और विशेषज्ञ इसमें हिस्सा लेंगे.
जमुई में होगा इस पक्षी महोत्सव का आयोजन
बिहार के जमुई जिला में राज्य के दूसरे पक्षी महोत्सव का आयोजन हो रहा है. इसका नाम कलरव रखा गया है और इसका आयोजन झाझा प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले नागी नकटी पक्षी अभ्यारण में किया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2021 में राज्य के पहले पक्षी महोत्सव का आयोजन भी इसी जगह पर किया गया था. जमुई जिला का नागी-नकटी पक्षी आश्रयणी विदेशी पक्षियों के लिए काफी मुफीद समझा जाता है और नवंबर से लेकर फरवरी महीने तक यहां विदेशी पक्षियों की 100 से भी अधिक प्रजातियां प्रवास करने आती हैं. जिसमें साइबेरिया, यूरेशिया, मध्य एशिया, आर्कटिक सर्किल, रूस और उत्तरी चीन सहित कई देश के पक्षी प्रवास करते हैं. इसको लेकर ही राज्य सरकार के द्वारा यहां पक्षी महोत्सव का आयोजन कराया जा रहा है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर ही पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था, जिसमें उन्होंने शिरकत भी की थी. साथ ही कहा था कि यह कार्यक्रम उनके दिल की काफी करीब है.
कार्यक्रम स्थल का जायजा
10 से लेकर 12 फरवरी तक आयोजित होने वाले राजकीय पक्षी महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर वरीय पदाधिकारी भी लगातार स्थल का जायजा ले रहे हैं. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षण सह मुख्य वन प्राणी प्रतिपालक पीके गुप्ता ने नागी नकटी अभयारण्य पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया. डीएफओ पियूष बरनवाल ने बताया कि पक्षी महोत्सव को सफल बनाने के लिए कई सारे काम किए जा रहे हैं. इसके तहत यहां पहुंचने वाले सभी पक्षी विशेषज्ञों के ठहराव स्थल का निर्माण कराया जा रहा है. इतना ही नहीं नागी नकटी पक्षी अभ्यारण्य की सजावट भी कराई जा रही है.
.
Tags: Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 18:08 IST