बिहार में इन त्योहारों के चलते चुनाव आयोग को डेट में करना पड़ा बदलाव

सच्चिदानंद/पटना. देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है. चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है. सभी 543 सीटों पर सात फेज में चुनाव होना है. पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी. 4 जून को नतीजे आएंगे.

वोटिंग से लेकर नतीजे तक इसमें 46 दिन लगेंगे. आज भले ही चुनाव आयोग की ओर से यह डेटशीट जारी कर दी गई हो लेकिन इसको तैयार करने में चुनाव आयोग को खूब माथापच्ची करनी पड़ी. चुनाव के तारीखों के बीच कई त्यौहार आ रहे थे. इस वजह से कई बार तरीखों में बदलाव किया गया. अंत में सभी की भावनाओं का ख्याल रखते हुए चुनाव अयोग ने वैसे दिनों को चुना जिसमें किसी भी धर्म के लोगों को दिक्कत न हो.

इन त्योहारों के लिए बार-बार बदला समय
चुनाव आयोग पिछले कई दिनों से चुनाव के तारीखों पर काम कर रहा था. 25 मार्च से फेस्टीवल सीजन की शुरुआत होली से हो रही है. इस वजह से चुनाव आयोग यह नही चाहता था कि लोगों के त्यौहारों के रंग में भंग पड़े. इसीलिए बार-बार तारीखों में संशोधन किया गया. विचार विमर्श के बात फाइनल डेट शीट जारी की गई. आपको बता दें कि 25 मार्च को हिंदुओं का पर्व होली, 29 मार्च को ईसाईयों का गुड फ्राइडे और 31 मार्च को ईस्टर डे, 05 अप्रैल को जमात उल विदा, 9 अप्रैल को गुड़ी पाड़वा, 11 अप्रैल को को ईद, 13 अप्रैल को वैशाखी, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, 17 अप्रैल को रामनवमी इस वजह से चुनाव के तारीखों में बदलाव किया गया.

बिहार में इस दिन होगा चुनाव
रामनवमी के बाद लोकसभा चुनाव के चरणों की शुरुआत होने जा रही है. बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होगा. पहले फेज में 19 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में वोटिंग होगी. दूसरे फेज में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में 26 अप्रैल को मतदान होगा. 07 मई को झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होगा. 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर में वोटिंग होगी.

20 मई को सीतामढी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर में मतदान होगा. 25 मई को वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, महाराजगंज, सीवान में वोटिंग होगी. सबसे आखिरी फेज 1 जून को नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद में वोट डाले जाएंगे.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *