पटना. बिहार के विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों यानी असिस्टेंट प्रोफेसर के 4108 खाली पदों पर जल्द बहाली होने वाली है. इसमें 755 बैकलॉग रिक्तियां भी शामिल हैं. संबंधित प्रस्ताव पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की सहमति मिल गई है और इसके बाद बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग को असिस्टेंट प्रोफेसर के विषयवार संबंधित पदों के बारे में विस्तृत ब्योरा भेजा दिया गया है.
उच्च शिक्षा निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार सभी विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया संबंधी तेजी से कार्रवाई करने का अनुरोध आयोग से किया गया है. शिक्षा विभाग के सूत्रों की माने तो विभिन्न विश्वविद्यालयों में 27 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होगी. इसके लिए संबंधित विषयों का विषयवार और रोस्टर क्लियरेंस के साथ बिहार लोक सेवा आयोग को भेजा दिया गया है.
शिक्षा विभाग ने आयोग से कहा है कि असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए जो 3353 बहाली प्रक्रियाधीन है, उसके लिए साक्षात्कार की कार्रवाई अविलम्ब शुरू कर दी जाए. हालांकि, आयोग ने यह साफ कर दिया है कि संबंधित नियुक्तियों के मामले में पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद ही संशोधित रोस्टर के अनुसार, विषयवार एवं विश्वविद्यालयवार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा विभाग की माने तो पटना उच्च न्यायालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर की तीन साल से चल रही इस नियुक्ति प्रक्रिया पर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए रोक लगा दी थी. उच्च न्यायालय ने कहा था कि कुल नियुक्तियों में सामान्य वर्ग को आरक्षण 50 प्रतिशत से कम है.
इस संबंध में शिक्षा विभाग से जवाब मांगा गया था. इस पर शिक्षा विभाग की ओर से जवाब दे दिया गया है. इसमें कहा गया है कि कुल रिक्तियों में बैकलॉग की रिक्तियां भी शामिल हैं. न्यायालय ने बैकलॉग और चालू रिक्तियां को अलग-अलग करने का निर्देश दिया था. इसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा चालू रिक्तियां 3353 और बैकलॉग रिक्तियां 755 की और न्यायालय में रिपोर्ट भी जमा की गई. अब उच्च न्यायालय से इस रिपोर्ट के आलोक में अंतिम फैसला आना बाकी है.
वहीं जिन विषयों में बहाली होनी है उनकी रिक्तियां इस तरह से हैं- वनस्पति विज्ञान में 333, रसायन में 332, इतिहास में 316, गणित में 261, भौतिकी में 300, जन्तु विज्ञान में 285, पर्यावरण विज्ञान में 104, वाणिज्य में 112, अर्थशास्त्र में 268, अंग्रेजी में 253, भूगोल में 142, राजनीतिक विज्ञान में 280, मनोविज्ञान में 424, दर्शनशास्त्र में 153, अंग्रेजी में 253, गृह विज्ञान में 83, संस्कृत में 76, हिंदी में 31, समाजशास्त्र में 108, उर्दू में 100, मैथिली में 43, बांग्ला में 28, संगीत में 23, बायोकेमेस्ट्री में 5, एआइएच एंड सी में 55, शिक्षा शास्त्र में 10, नेपाली भाषा में 1 पद पर बहाली होनी है.
.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Sarkari Naukri
FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 07:58 IST