सत्यम कुमार/भागलपुर. खेल को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार लगातार प्रयास कर रही है. अब भागलपुर से भी विनेश फोगाट व सुशील कुमार जैसे खिलाड़ी निकल पाएंगे. दरअसल, बिहार सरकार के द्वारा स्मॉल कुश्ती सेंटर का शुभारंभ किया गया है. इसमें 30 खिलाड़ियों के खेलने की क्षमता है. हालांकि इसमें रहने की सुविधा नहीं दी गई है. खिलाड़ी गांव से ही आएंगे व जाएंगे. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि हमलोग के यहां कुश्ती का सेंटर नहीं था. लेकिन बच्चे इंटरेस्टेड थे. इसको लेकर जिले में दो जगह पर कुश्ती केंद्र बनाया गया है. एक खेल भवन भागलपुर में तैयार किया गया तो दूसरा घोघा में तैयार किया गया है.
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे कुश्ती के लिए होंगे तैयार
DSO ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे कुश्ती के लिए तैयार हो रहे हैं. जो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को आजमा सकते हैं. इसमें बच्चे बच्चियों दिलचस्पी दिखा रहे हैं. केंद्र में आकर बच्चे ट्रेनिंग भी ले रहे हैं. वहां पर प्रशिक्षिक को रखा गया है. ताकि सही तरीके से बच्चे एवं बच्चियों को तैयार किया जा सके. आपको बता दें कि भागलपुर जिला खेल में अब अव्वल हो रहा है. लगातार राष्ट्रीय मेडल से लेकर अंतरराष्ट्रीय मेडल तक भागलपुर के बच्चियों ने लाया है. लेकिन संसाधन की कमी के वजह से बच्चे आगे नहीं बढ़ पा रहे थे. जिसको दूर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.
सभी तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. ताकि बच्चों का भविष्य और भी उज्जवल हो सके. पहले बच्चों को खेलने की अनुमति नहीं दी जाती थी, लेकिन अब खेल के माध्यम से नौकरी लेने का जब प्रावधान हुआ तो बच्चे खेल में इंटरेस्ट दिखने लगे और खेल में आगे भी आने लगे हैं.
यहां मिल रहे सर्दी के सबसे सस्ते गर्म कपड़े, 300 रुपए में लेकर जाएं कंबल-रजाई
बैडमिंटन के लिए इंडोर स्टेडियम भी किया गया तैयार
जिले में इंडोर स्टेडियम बैडमिंटन का भी तैयार किया गया ताकि बैडमिंटन के भी बच्चे अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को निखार सके. यहां पर राष्ट्रीय स्तर का इंडोर स्टेडियम बनाकर तैयार किया गया है. बॉक्सिंग रिंग भी जिले भी नहीं था जो अब खेल भवन में तैयार किया गया है. ताकि बच्चे बॉक्सिंग में भी आगे बढ़ पाए.
1 रुपये का पौधा करेगा मालामाल! 20 किलो तक होता है फलन, होती है इतनी कमाई
कई बच्चों ने बॉक्सिंग में मेडल लाकर नौकरी भी हासिल की है. जिसके बाद यहां पर बॉक्सिंग का क्रेज काफी बढ़ा और अब बॉक्सिंग रिंग शुरू होने से और भी बच्चों में उत्साह वर्द्धन हो रहा है. अब बच्चे खेल में अपनी किस्मत भी अब आजमाने लगे हैं.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 06:43 IST