बिहार में अगले तीन दिन बारिश का अलर्ट, आज इन जिलों में बरसेंगे मेघा

उधव कृष्ण/पटना. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मानसून की सक्रियता बरकरार है. इसके प्रभाव से सूबे के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो बादल छाए रहने से तापमान में भी गिरावट आई है. इससे लोगों को उमस से राहत मिली है.

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट, पटना के अनुसार अगले 03 दिनों तक प्रदेश के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसे लेकर अलर्च जारी किया गया है. विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ लाइन लखनऊ, सतना, रायपुर होते हुए कम दबाव के क्षेत्र से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी से होते ओडिशा व आंध्रप्रदेश तक प्रभावी है.

भारी वर्षा के आसार कम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार की मानें तो बादलों के कारण तापमान में गिरावट जरूर आई है. इससे लोगों को उमस और गर्मी से भी राहत मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 03 दिनों तक सूबे के कुछ एक स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. हालांकि, भारी वर्षा को लेकर कोई सिस्टम फिलहाल सक्रिय नहीं दिख रहा है. वहीं, अगले 24 घंटे के दौरान पटना सहित दक्षिण मध्य, दक्षिण-पूर्व भागों के कुछ स्थानों पर वज्रपात व मेघ गर्जन की संभावना है.

आज इन जिलों में हल्की वर्षा की उम्मीद
पिछले 24 घंटे में उत्तरी बिहार के इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. वहीं, रोहतास, सारण, कैमूर, बांका, बक्सर, मुंगेर, वैशाली, जमुई में आज भी हल्की वर्षा हो सकती है. बता दें कि बुधवार को उत्तर पूर्व व दक्षिण पूर्व भाग के 12 जिलों को लेकर मौसम विभाग द्वारा मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है. इस दौरान प्रदेश के अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा के आसार हैं. बताते चलें कि बीते 24 घंटों के दौरान उत्तर बिहार के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश रिकार्ड की गई. पूर्वी चंपारण के ललबेगियाघाट में 42.0 mm, तो वहीं राजधानी पटना में 0.6 mm वर्षा दर्ज की गई.

Tags: Bihar News, Bihar weather, Latest hindi news, Local18, PATNA NEWS, Weather Alert, Weather Update

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *