पटना. बिहार के राजभवन में शुक्रवार शाम एक समारोह के दौरान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने 21 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई, इसमें जेडीयू से 9 और बीजेपी से 12 मंत्री बनाए गए हैं. अब सीएम समेत 30 मंत्री सरकार में हैं. यह विस्तार 46 दिन बाद हुआ. इससे पहले 9 मंत्रियों ने ही शपथ ले लिया था. मंत्रिमंडल में 6 नए चेहरों को भी शामिल किया गया है. इससे पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास में मुलाकात की थी. इसके बाद सीएम के प्रधान सचिव राजभवन पहुंचे और संभावित मंत्रियों की लिस्ट राज्यपाल को सौंपी थी.
नए मंत्रियों में नीरज कुमार बबलू, मंगल पांडे, रेणु देवी, संतोष सिंह, सुरेंद्र मेहता, केदार गुप्ता, रत्नेश सदा, जमा खान, जयंत राज, कृष्णनंदन पासवान ने मंत्रिपद की शपथ ली है. इसके साथ ही हरि सहनी, जनक राम, सुनील कुमार, शीला मंडल, महेश्वर हजारी, दिलीप जायसवाल, नितिन नवीन, नीतीश मिश्रा, मदन सहनी, लेसी सिंह और अशोक चौधरी ने भी मंत्रिपद की शपथ ली है.
मंत्रिमंडल में 6 नए चेहरों को भी शामिल किया गया है. बता दें कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में सरकार में मुख्यमंत्री सहित कुल 30 मंत्री बन गए हैं. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भाजपा के सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम हैं.
.
Tags: Bihar News, Bihar News in hindi, Bihar news today, BJP, Cabinet expansion, Cabinet reshuffle, CM Nitish Kumar, JDU nitish kumar
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 20:21 IST