बिहार बोर्ड रिजल्ट कैसे बनता है? हर टॉपर को देना पड़ता है कठिन इंटरव्यू

नई दिल्ली (BSEB Results 2024). बिहार से जुड़ी अजब-गजब खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. बिहार बोर्ड परीक्षा और उसका रिजल्ट भी चर्चा में रहता है. इस साल भी बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सबसे पहले आयोजित की गई हैं. बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 भी सबसे पहले घोषित किया जाएगा (BSEB Bihar Board Result 2024). बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं.

बिहार बोर्ड रिजल्ट तैयार करना आसान नहीं है. इसके लिए कठिन प्रोसेस फॉलो किया जाता है. बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षाओं की कॉपी चेक करने के बाद टॉपर्स लिस्ट बनाई जाती है. फिर बिहार बोर्ड टॉपर के इंटरव्यू लिए जाते हैं (Bihar Board Topper Interview). उसके बाद बिहार बोर्ड का फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाता है. प्रोसेस लंबा होने और वक्त ज्यादा लगने के बावजूद बिहार बोर्ड रिजल्ट सबसे पहले घोषित किया जाता है.

Bihar Board Topper Interview: बिहार बोर्ड टॉपर इंटरव्यू क्यों लिया जाता है?
कुछ सालों पहले तक बिहार बोर्ड टॉपर से जुड़े स्कैम सामने आते थे. इससे बोर्ड को काफी शर्मिंदगी और स्क्रूटनी झेलनी पड़ी. बिहार बोर्ड में किसी परीक्षार्थी को टॉपर घोषित करने के लिए कभी उसकी उम्र के साथ खिलवाड़ कर दिया जाता था तो कभी फेल स्टूडेंट को ही टॉपर बना दिया जाता है. इससे एजुकेशन डिपार्टमेंट में बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड की काफी किरकिरी हो रही थी. ऐसे में बिहार बोर्ड टॉपर इंटरव्यू की शुरुआत की गई.

Bihar Board Result 2024: बिहार बोर्ड रिजल्ट कब जारी होगा?
बिहार बोर्ड परीक्षा खत्म हो चुकी है. बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी करने की तैयारी शुरू हो चुकी है. बिहार बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. 18 मार्च, 2024, सोमवार से बिहार बोर्ड टॉपर इंटरव्यू की शुरुआत हो जाएगी. बिहार बोर्ड टॉपर इंटरव्यू के बाद टॉपर्स की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी और साथ ही रिजल्ट डेट भी घोषित कर दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार बोर्ड रिजल्ट होली 2024 से पहले यानी 20-24 मार्च के बीच घोषित हो सकता है.

Bihar Board Topper Verification: बिहार बोर्ड टॉपर का वेरिफिकेशन कैसे किया जाता है?
पिछले कुछ सालों के बिहार बोर्ड रिजल्ट के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो कई विवाद याद आ जाते हैं. इनमें सबसे चर्चित रूबी रॉय रही हैं. इन्होंने 2006 में बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स विषय से पास किया था. यह पॉलिटिकल साइंस को प्रोडिकल साइंस कहने के बाद से सुर्खियों में आई थीं. इसके बाद से बिहार बोर्ड टॉपर्स वेरिफिकेशन पर फोकस बढ़ा दिया गया (Bihar Board Topper Verification). वेरिफिकेशन के दौरान टॉपर स्टूडेंट्स की हैंडराइटिंग का मिलान तक किया जाता है.

Bihar Board Topper Interview: बिहार बोर्ड टॉपर इंटरव्यू कैसे लिया जाता है?
बिहार बोर्ड टॉपर वेरिफिकेशन के दौरान करीब 13-14 परीक्षक हर स्टूडेंट का इंटरव्यू लेते हैं (Bihar Board Topper Interview). सभी परीक्षक हर स्टूडेंट से 2-3 सवाल पूछते हैं. इस हिसाब से बिहार बोर्ड टॉपर लिस्ट के हर स्टूडेंट से कम से कम 30-40 प्रश्न पूछे जाते है. सभी प्रश्न बिहार बोर्ड परीक्षा के सिलेबस से जुड़े होते हैं. इसके अलावा अंग्रेजी में परिचय के साथ ही कुछ बेसिक सवाल भी पूछे जाते हैं. इनमें फंसने पर छात्र का रिजल्ट बदल दिया जाता है.

ये भी पढ़ें:
CSAT में न करें यह गलती, सिर्फ इस वजह से टूट सकता है IAS बनने का सपना

बिहार शिक्षक भर्ती पेपर लीक, क्या दोबारा होगी परीक्षा? लाखों में मिला था ठेका

Tags: Bihar board, Bihar board result, Bseb

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *