Bihar Board Exam class 11th Registration: बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समित की ओऱ से दी गई जानकारी के अनुसार 11वीं कक्षा के छात्र अब 13 जनवरी 2024 तक बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ध्यान दें कि छात्रों का नामांकन आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर किया जा सकेगा.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ शुल्क का भुगतान भी करना होगा, जोकि ई-चालान अथवा एनएफटी के माध्यम से किया जा सकेगा. बिहार बोर्ड ने इस संबंध में जारी नोटिस में कहा है कि इंटर के नियमित एवं स्वतंत्र कोटे के छात्रों के लिए नामांकन करने एवं शुल्क भरने की अवधि को 13 जनवरी तक के लिए बढ़ाया जाता है. इसी के साथ ही बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. नामांकन में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर 0612-2230039 पर संपर्क किया जा सकता है.
फरवरी में होंगी परीक्षाएं
इधर बिहार बोर्ड 2024 की मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं फरवरी माह में होंगी. बिहार बोर्ड के शेड्यूल के अनुसार इंटर कक्षा की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होंगी, वहीं 23 फरवरी तक चलेंगी. वहीं मैट्रिक की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी के बीच होगी.
ये भी पढ़ें-
तगड़े प्लेसमेंट के लिए यहां से करें बीटेक, 2 करोड़ से अधिक का पैकेज, इतनी रैंक पर होगा एडमिशन
12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरियां, 1.77 लाख तक सैलरी, ऐसे करें आवेदन
.
Tags: Bihar board, Bihar Board News
FIRST PUBLISHED : January 1, 2024, 17:13 IST