BSEB Sakshamta Pariksha Admit Card 2024 OUT: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सक्षमता परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने बिहार शिक्षक योग्यता परीक्षा के लिए अप्लाई किए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com के जरिए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा अगले सप्ताह में आयोजित की जाएगी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.bsebsakshamta.com/login के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. बीएसईबी सक्षमता परीक्षा 2024 मूल रूप से स्थानीय निकाय शिक्षकों की योग्यता निर्धारित करने के लिए राज्य भर में 26 फरवरी को आयोजित की जाएगी.
जारी की गई चयन प्रक्रिया के अनुसार योग्यता परीक्षा या सक्षमता परीक्षा में 150 MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे. शिक्षकों के विभिन्न वर्ग के अनुसार स्पष्ट रूप से विभाजित किया जाएगा. परीक्षा और पूछे जाने वाले प्रश्न कक्षा 1 से 5, कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 10 और कक्षा 11 से 12 के आधार पर वर्गीकृत शिक्षकों पर निर्भर होंगे. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) 2 घंटे 30 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी.
बीएसईबी सक्षमता परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 ऐसे करें डाउनलोड
बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां बीएसईबी सक्षमता परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 लिखा हो.
आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करे सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपक एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.
ये भी पढ़ें…
रेलवे में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, आवेदन करने की कल है अंतिम तिथि, बेहतरीन है मंथली सैलरी
एनआईए में 1.12 लाख की सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका, बिना परीक्षा होगा चयन
.
Tags: Bihar board, Bihar board result, Bseb
FIRST PUBLISHED : February 18, 2024, 15:06 IST