सच्चिदानंद/पटना. अगर आप बिहार बोर्ड से 11वीं में पढ़ाई करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. 11वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. 20 सितंबर से इसकी शुरुआत हो गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए राज्य के शिक्षण संस्थानों में 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन हेतु तिथि की घोषणा की है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शिक्षण संस्थानों के प्रधान शिक्षक के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-
2025 के लिए राज्य के शिक्षण संस्थानों में 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन हेतु 20 सितंबर से 11 अक्टूबर तक का समय दिया है. यह काम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी. शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने संस्थान के 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com के माध्यम से करेंगे. समिति के आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म की कॉपी अपलोड है. रजिस्ट्रेशन शुल्क से संबधित जानकारी विद्यालय की तरफ से ही दी जाएगी.
यह है पूरी प्रक्रिया
बिहार बोर्ड के 11वीं में पढ़ने वाले विधार्थी अपने स्कूल या कॉलेज में प्रधान के पास रजिस्ट्रेशन के लिए जाएंगे. सभी विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूल में अलग काउंटर की व्यवस्था होगी. शिक्षण संस्थान के प्रधान सबसे पहले वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सभी विद्यार्थियों को भरने के लिए उपलब्ध करा देंगे. सभी विद्यार्थी उस फॉर्म को सावधानी से भरेंगे और वापस प्रधान को दे देंगे. भरे गए फॉर्म विद्यार्थियों से प्राप्त करने के बाद शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने विद्यालय के अभिलेख से उसका मिलान करेंगे. इसके बाद संबंधित विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन भरेंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क किया जा सकता है.
.
FIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 10:23 IST