01
जानकारी के अनुसार, प्रखंड के बिहमा पंचायत के सिसुआ महादलित टोला के सुशील रविदास, रिंकू देवी, आदित्य कुमार दास, सनोज कुमार दास और बिंदु कुमारी समेत कइयों ने पूर्व में पैसों के लालच धर्म अपना लिया था. इन्हें तंत्र मंत्र का झांसा भी दिया गया था और ईसाई धर्म अपना चुके थे. लेकिन, इन्होंने अब फिर ईसाई धर्म का परित्याग कर दोबारा विधि विधान के साथ हिंदू धर्म को स्वीकार किया.