हाइलाइट्स
गोपालगंज में मंदिर बनाने को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद में तेजाब से हमला.
पड़ोसी ने एक पूरे परिवार को निशाना बनाकर तेजाब से हमला किया, एक की मौत.
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में मंदिर बनवाने के विवाद में पूरे परिवार पर तेजाब से हमला कर दिया गया. घटना में मंदिर बनवा रहे कप्तान साह की मौत हो गयी, जबकि मृतक पत्नी और दूसरे पक्ष से भी दो लोग जख्मी हो गए. घटना हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर गांव की है. तेजाब से झुलसे रितेश पूरी और मनीष पूरी को सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद दोनों पक्ष में तनाव व्याप्त है.
मृतक की पहचान 42 वर्षीय किसान कप्तान साह के रूप में हुई. वहीं, पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए कैंप की हुई है. बताया जाता है कि मृतक कप्तान साह मछागर गांव में बजरंग बली का मंदिर बनवा रहे थे. इसका विरोध पड़ोसी और वार्ड सदस्य निर्भय पुरी कर रहे थे. बताया जा रहा है कि पूर्व में दीपावली के दिन भी मंदिर बनवाने को लेकर विवाद हुआ, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
गोपालगंज से बड़ी खबर
आपसी रंजिश में तेजाब से हमला, हमले में एक व्यक्ति की मौत…2 लोग गंभीर रूप से झुलसे। #Gopalganj pic.twitter.com/fAtqX5Jzw5
— News18 Bihar (@News18Bihar) March 12, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात पड़ोसियों ने तेजाब से हमला दिया, जिसमें कप्तान साह की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, तेजाब के हमले में दूसरे पक्ष से मनीष पूरी और रितेश पूरी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल से सदर अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ राहुल रंजन ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया.
.
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 08:26 IST