बिहार पुलिस लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं कर सकें हैं डाउनलोड… तो अब जाना होगा पटना, जानें डिटेल्स

सच्चिदानंद/पटना. अगर आपने बिहार पुलिस में नौकरी करने के लिए आवदेन दिया है और लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी वजह से एडमिट कार्ड अभी तक डाउनलोड नहीं कर पाएं हैं तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे अभ्यर्थियों के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती ) ने एक और मौका दिया है. इस मौके का फायदा उठा कर आप अपना एडमिट कार्ड पा सकते हैं और लिखित परीक्षा में सम्मलित भी हो सकते हैं.

आपको बता दें कि बिहार पुलिस में सिपाही के 21 हजार 391 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया गया है. लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. साथ ही सेंटर की जानकारी भी अभ्यर्थियों को दे दी गई है. इस भर्ती के लिए करीब 18 लाख आवदेन आएं है और तीन दिनों तक चलने वाले इस लिखित परीक्षा में रोज करीब 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए करीब 529 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

नहीं कर पाएं एडमिट कार्ड डाउनलोड तो क्या करें

बिहार पुलिस के इस लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए अभी तक आपने किसी कारणवश वेबसाइट से ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है तो 26 सितंबर और 27 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से संध्या 17:00 बजे तक केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना 800001 स्थित कार्यालय से डुप्लिकेट ई-प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र की रिसिप्ट की छाया प्रति और एक वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र के साथ केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपने खर्च पर डुप्लिकेट ई-प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं.

इस दिन होगी परीक्षा
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती ) ने बिहार पुलिस में सिपाही के 21 हजार 391 पदों पर भर्ती के लिखित परीक्षा दो पालियों में 3 दिन तक लेने का निर्णय लिया है. यह परीक्षा 01, 07 और 15 अक्टूबर को राज्य के 37 जिलों में बने 529 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. पितृपक्ष मेला को ध्यान मे रखते हुए गया में कोई भी सेंटर नहीं बनाया गया है. वहां के अभ्यर्थियों का सेंटर आस पास के जिलों मे बनाया गया है. लिखित परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र में कैंडिडेट्स को निर्धारित अवधि से दो घंटे पहले एंट्री मिलेगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली की दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी.

.

FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 10:04 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *