बिहार पुलिस में होगी 1288 दरोगा की भर्ती, जानें कब आएगा नोटिफिकेशन

Bihar Police SI Recruitment 2023 : बिहार पुलिस में नौकरी चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के बाद अब जल्द ही दरोगा के पद पर भी भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी. जानकारी के अनुसार बिहार में दरोगा यानी सब इंस्पेक्टर के 1288 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए बिहार के गृह विभाग ने रोस्टर को मंजूरी दे दी है. बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से जल्द ही बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को अधियाचना भेजी जाएगी. इसके बाद आयोग डिटेल नोटिफिकेशन जारी करेगा.

बिहारपुलिस के एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि दरोगा के 1288 रिक्त पदों पर भर्ती का रोस्टर क्लीयरेंस मिला है. इसमें से 13 फीसदी यानी 5 रिक्तियों पर भर्ती खेल-कूद कोटे से होगी. जबकि बाकी 1275 पदों पर सीधी भर्ती होगी. जिसमें से 35 फीसदी यानी 455 पदों पर महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी.

अक्टूबर में जारी हो सकता है विज्ञापन

बिहार पुलिस में दरोगा की भर्ती के लिए मंजूरी मिलने के बाद इसका विस्तृत भर्ती विज्ञापन अक्टूबर में जारी होने की संभावना है. बता दें कि वर्तमान में 21391 सिपाही के पदों पर बहाली को लेकर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा प्र्क्रिया पूरी की जा रही है. इसके लिए करीब 18 लाख आवेदन हुए हैं. इसकी परीक्षा एक, सात और 15 अक्टूबर को होनी है.

बिहार पुलिस दरोगा भर्ती के लिए योग्यता

बिहार पुलिस में दरोगा बनने के लिए कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही उम्र भी अधिकतम 37 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

कैसे करना होगा आवेदन

बिहार पुलिस दरोगा भर्ती के लिए आवेदन BPSSC की वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर करना होगा. विज्ञापन भी इसी वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-
CAT Registration 2023: कैट से मिलेगा एडमिशन तो लाखों करोड़ों का होगा पैकेज, जानें कितना लगेगा पैसा 
CUET Exam Date 2024: साल 2024 में कब होगी सीयूईटी की परीक्षाएं, अभी से नोट कर लें ये डेट्स

Tags: Bihar police, Government jobs, Sub Inspector

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *