सच्चिदानंद/पटना: अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए आज से बिहार पुलिस एक नए फॉर्मूला के तहत काम करने वाली है. इस नए फॉर्मूला का नाम 100-75-30-20-00 है. इसके तहत शत-प्रतिशत शिकयत या केस दर्ज करने के बाद रसीद देने से लेकर 30 दिन में जांच पूरी कर फरियादी को निःशुल्क जांच रिपोर्ट की कॉपी देनी होगी. बिहार पुलिस दिवस के मौके पर पटना समेत पूरे बिहार की पुलिस को आईजी से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने-अपने जिले, थाने में 5 प्रण की शपथ दिलाई है. इनमें पहला प्रण 100 प्रतिशत, दूसरा 75 प्रतिशत, तीसरा 30 मिनट, चौथा 20 मिनट और पांचवां जीरो टॉलरेंस है. पटना सेंट्रल आईजी गरिमा मलिक ने कोतवाली थाने में सिटी एसपी सेंट्रल चंद्रप्रकाश, विधि- व्यवस्था डीएसपी कृष्णमुरारी प्रसाद के अलावा कोतवाली थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को ये पांच प्रण की शपथ दिलाई.
क्या है ये पांच प्रण
100 प्रतिशतः शिकायत या एफआईआर दर्ज करने के बाद फरियादी को प्राप्ति रसीद देना होगा. इसका मतलब यह हुआ कि 100 प्रतिशत एफआईआर दर्ज करनी है और फिर उन्हें रसीद देनी है. सभी संवेदनशील स्थानों की सीसीटीवी से निगरानी और सक्रिय अपराधियों की 24 घंटे और सातों दिन निगरानी करना है.
75 फीसदी : टॉप 10 अपराधियों में कम से कम 75 फीसदी को गिरफ्तार करना. 75 फीसदी गंभीर और बड़े अपराधों का खुलासा करना और 75 दिनों में जांच कर मामले का निपटारा करना. इसका नाम मिशन 75 दिन रखा गया है.
30 मिनटः थाना में आने वाले फरियादी की शिकायत पर 30 मिनट में कार्रवाई करना. 30 दिन में जांच पूरी करना और फरियादी को निःशुल्क जांच रिपोर्ट की कॉपी देना. चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन, किराएदार सत्यापन लाइसेंस जांच आदि 30 दिनों में पूरा करना.
20 मिनटः डायल 112 शहरी क्षेत्रों में 20 मिनट से कम समय में पहुंच रही है. अब सभी इलाकों में 20 मिनट में पहुंचने का टारगेट. लापता व्यक्ति की सूचना मिलने पर पुलिस 20 मिनट में पहुंचेगी. अपराध होने पर पुलिस को मौके वारदात पर पहुंचने का समय 20 मिनट होगा. 20 दिन में न्यायालय से प्राप्त समन का तामील 20 दिनों के अंदर करना है.
जीरो टॉलरेंसः महिला अपराध, रंगदारी, भ्रष्टाचार, आधिकारिक पद के दुरुपयोग और अनुचित आचरण के विरुद्ध, पुलिस के खराब मेंटेनेंस के विरुद्ध और वर्दी के अनुचित पहनावे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस अपनाना.
.
Tags: Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 12:30 IST