हाइलाइट्स
गोपालगंज पुलिस की अनोखी पहल, घर-संपत्ति की सुरक्षा करेगी पुलिस.
छुट्टियों में घर सूना होने पर थाना को दें जानकारी, पुलिस करेगी सुरक्षा.
गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने सभी थानों के लिए जारी किया निर्देश.
गोपालगंज. अगर आप परिवार के साथ गोपालगंज से बाहर जा रहे हैं और घर में ताला जड़ा हुआ है, तो घर की सुरक्षा के लिए अपने नजदीकी थाने और चौकी में सूचना दें. पुलिस टीम आपके सूने घर की सुरक्षा करेगी. गोपालगंज पुलिस की इस अनोखी पहल की खूब चर्चा हो रही है.
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लोग छठ सहित अन्य त्योहार मनाने के लिए परिवार के साथ बाहर जाते हैं, ऐसी स्थिति में घर सूना हो जाता है. त्योहार के दौरान चोर, डकैत रैकी कर सूने मकानों को टारगेट करते हैं और मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. इसकी वजह से पुलिस ने नवाचार करते हुए एक आवेदन पत्र जारी किया है, जिसे भरकर अपने थाना में जमा करना है, जिसके बाद गोपालगंज पुलिस उस अवधि में मकान व संपत्ति की सुरक्षा करेगी.

गोपालगंज पुलिस ने पीपुल्स फ्रेंडली होने का एक और पहल की है.
पुलिस की विशेष टीम गठित, रात्रि और दिन में करेगी गश्त
पुलिस अधीक्षक ने न्यूज- 18 को बताया कि गोपालगंज जिले से जो भी मकान मालिक सूचित कर रहे हैं कि वह बाहर जा रहे हैं, उन घरों की सुरक्षा को लेकर विशेष टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें डोर-टू-डोर जा रही हैं. पुलिस के जवान आस-पड़ौस के लोगों को भी सूचित कर रहे हैं कि उनके पड़ोस में घर पर कोई नहीं है, आप लोग भी निगरानी करें.
.
Tags: Bihar latest news, Bihar News, Gopalganj news, Gopalganj Police
FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 16:00 IST