सच्चिदानन्द/पटना. जम्मू कश्मीर से होकर आ रही पछुआ हवा की वजह से बिहार के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. नतीजन लोगों को सुबह और शाम ठंड का एहसास हो रहा है. पछुआ हवा की रफ्तार 8 से 10किमी प्रति घंटा है. यही हाल अगले एक हफ्ते तक देखने को मिलने वाली है. इसके बाद फिर से तापमान में गिरावट होगी और ठंड में बढ़ोतरी होने की संभावना है. उधर कुहासे को लेकर पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.आशीष कुमार ने बताया कि अगले 5 दिनों के दौरान सुबह के समय राज्य के अधिकांश भागों के एक या दो स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़े बताते हैं कि 20 दिसंबर के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी, उसके बाद ठंड बढ़ेगी. लेकिन, उससे पहले भी सुबह-शाम कनकनी बनी रहेगी. हालांकि, खेती-किसानी के लिहाज से मौजूदा मौसम सही है. रबी फसलों की बुआई के लिए ऐसा मौसम अनुकूल माना जाता है. आज की तापमान की बात करें तो गुरुवार को बिहार का अधिकतम तापमान 22 से 24°C के बीच और न्यूनतम तापमान 10 से 12°C के बीच रहने की संभावना है. सुबह में पटना सहित राज्य के जिले में कुहासा छाया हुआ है और दिन में धूप खिली रहेगी.
कैसा रहा पिछला 24 घंटा
पछुआ हवा के प्रवाह से राजधानी सहित जिलों के तापमान में गिरावट आने से ठंड में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 26°C मोतिहारी में वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 8°C भागलपुर के सबौर में दर्ज किया गया.
बिहार के इस जिले के सभी थानों में सुरक्षा गार्ड की होगी बहाली, जानिए योग्यता-वेतन
राज्य के औसत अधिकतम तापमान 25°C और औसत न्यूनतम तापमान 11°C दर्ज किया गया. बुधवार को पटना का भी न्यूनतम तापमान 10°C दर्ज किया गया. पूर्णिया जिले के एक या दो स्थानों पर कुहासा छाया रहा.
.
Tags: Bihar News, Bihar weather, PATNA NEWS, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 07:31 IST