बिहार: नींद में सोए थे गांव के लोग, अचानक घर को चारो तरफ से घेर लिया, दरवाजा तोड़ा और घुस गई टीम, फिर… जानिये कहां हुआ बड़ा एक्शन

हाइलाइट्स

बिहार के दो बड़े बालू कारोबारियों के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई.
भोजपुर के दोनों बड़े कारोबारियों पर बालू के अवैध खनन का आरोप.

चंदन कुमार/आरा. सैकड़ों करोड़ रुपए के बालू खनन के राजस्व की चोरी एवं अवैध खनन से जुड़े मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भोजपुर जिले के दो बड़े बालू कारोबारी के यहां दबिश दी है. अर्धसैनिक बल की टीम के साथ ईडी की टीम ने पहले भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा स्थित बिहार के बड़े बालू कारोबारी पुंज कुमार सिंह की श्रीराम वाटिका स्थित आवास पर छापेमारी की. टीम ने उनके घर को चारों तरफ से घेर लिया और घर में दरवाजे को तोड़कर प्रवेश किया. तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने घर में छापेमारी की.

वहीं, दूसरी तरफ आरा नगर थाना क्षेत्र के न्यू शिवपुर आनंद नगर में बिहार के बड़े बालू कारोबारी में शुमार एवं ब्रॉडसन कमोडिटी लिमिटेड के निदेशक कृष्ण मोहन सिंह के भी आवास पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारियों की टीम और सैनिक बलों के साथ आवास में मौजूद थी. कृष्ण मोहन सिंह की भी गिनती बिहार के बड़े बालू कारोबारी के तौर पर की जाती है. बालू खनन में लगी कंपनी के यह निदेशक हैं.

धनडीहा गांव के लोग अभी नींद में ही सोए थे कि श्रीराम वाटिका में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी. ईडी की टीम के पहुंचते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बता दें कि बीते दिनों राजद की विधायक किरण देवी और उनके पति अरुण यादव के आवास पर भी इस मामले में छापेमारी की गई थी.

Tags: ARA news, Bhojpur news, Bihar News, Sand mafia, Sand Mining

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *