बिहार : ट्रेन में आग लगी, हताहत होने की सूचना नहीं

indian railway

प्रतिरूप फोटो

Creative Commons licenses

इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि आग ब्रेक बाइंडिंग के कारण लगी है और ऐसा किसी के चेन खींचकर चलती ट्रेन को रोकने की कोशिश करने पर होता है।

बिहार के सहरसा में अपने अंतिम पड़ाव के लिए जा रही एक ट्रेन के एक शयनयान डिब्बे में मंगलवार की शाम अचानक आग लग गई।
समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आनंद विहार से रवाना हुई पुरबिया एक्सप्रेस जब सहरसा से करीब 20 किलोमीटर दूर सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के आउटर सिग्नल को पार कर रही थी, तभी उसके एक डिब्बे से धुआं निकलने लगा।

उन्होंने बताया, ‘‘बाहरी सिग्नल पर एक रेलवे कर्मचारी की नजर पड़ने पर सिमरी बख्तियारपुर के स्टेशन अधीक्षक को सूचित किया गया। जब तक ट्रेन स्टेशन पहुंची डिब्बा धुएं से भर गया था और फर्श से आग की लपटें उठ रही थीं।’’

श्रीवास्तव ने कहा कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि आग ब्रेक बाइंडिंग के कारण लगी है और ऐसा किसी के चेन खींचकर चलती ट्रेन को रोकने की कोशिश करने पर होता है। इसका पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *