हाइलाइट्स
बिहार में महागठबंधन में शामिल दलों में सीट शेयरिंग पर सहमति बनने की खबर.
झारखंड में सीटों के तालमेल पर कांग्रेस, जेएमएम, राजद और लेफ्ट में डील फाइनल.
पटना. बड़ी खबर बिहार की राजनीति को लेकर है कि बिहार महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है. इसी के साथ ही झारखंड इंडिया अलायंस में भी सीटों पर सहमति बन जाने की खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजद (RJD), कांग्रेस (Congress), भाकपा माले (CPI ML), भाकपा (CPI), माकपा (CPM) और झामुमो (JMM) के बीच सीटों के तालमेल की घोषणा जल्दी हो सकती है.
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में राजद 28, कांग्रेस 9, भाकपा माले 2 और सीपीआई एक सीट पर चुनाव लड़ सकती है. बता दें कि बातचीत लगभग फाइनल है और जल्द ही इसकी घोषणा संयुक्त रूप से सभी पार्टियां मिलकर कर सकती हैं. बता दें कि हाल में कांग्रेस की ओर से दावा किया जा रहा था कि वह 15 सीटों पर लड़ना चाहती है, लेकिन उनकी यह मांग नहीं मानी गई है.
इसी प्रकार झारखंड में भी इंडिया गठबंधन के बीच सीटों का तालमेल लगभग फाइनल है. कांग्रेस 7, जेएमएम 5, आरजेडी 1 और सीपीआई एमएल 1 सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. अब इसको लेकर सिर्फ एक से दो दिनों के भीतर बड़ी घोषणा की जा सकती है. बताया जा रहा है कि शनिवार को लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही सीटों के तालमेल का ऐलान भी पार्टियां या गठबंधन कर सकती है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस है. इसमें लोकसभा चुनाव की तैयारियों और ये कितने चरण में करवाए जाएंगे, इसकी घोषणा होगी. इसके साथ ही संभव है कि एक से दो दिनों के भीत सभी दल और गठबंधन अपनी सीट शेयरिंग को लेकर मीडिया के सामने आएंगे.
.
Tags: Bihar politics, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 13:04 IST