मो. इकराम/धनबाद. दीवाली व छठ पर्व को लेकर ट्रेन में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. जिसे देखते हुए रेलवे ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. इसी कड़ी में धनबाद सहित झारखंड व बिहार के विभिन्न स्टेशन होकर चलने वाली आसनसोल-आनंद विहार टर्मिनल-आसनसोल पूजा स्पेशल ट्रेन की सेवा में विस्तार किया गया है. अप व डाउन में इस गाड़ी के 3-3 फेरे बढ़ाए गए हैं.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 03575/03576 आसनसोल-आनंद विहार टर्मिनल-आसनसोल पूजा स्पेशल ट्रेन की सेवा को उसके मौजूदा मार्ग, समय, संरचना और ठहराव के अनुसार जारी रखने का निर्णय लिया गया है. इससे झारखंड सहित बिहार के यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
जानें शेड्यूल
गाड़ी संख्या 03575आसनसोल-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 10 नवंबर और 24 नवंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को आसनसोल से दिन के 10.15 बजे खुलेगी. धनबाद 11.35 बजे आएगी और 11.40 बजे प्रस्थान करेगी. दूसरे दिन सुबह 08.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 03576आनंद विहार टर्मिनल-आसनसोल पूजा स्पेशल 11 नवंबर और 25 नवंबर के बीच प्रत्येक शनिवार को दोपहर 11.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी. धनबाद दूसरे दिन सुबह 09.05 बजे पहुंची और 9.10 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं, 10.20 बजे आसनसोल पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
बता दें कि यह गाड़ी अप व डाउन में आसनसोल और आनंद विहार टर्मिनल के बीच धनबाद के अलावा कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पंडित दिन दयाल उपाध्याय, प्रयोगराज, गोविंदपुरी स्टेशन पर रूकते हुए चलती है.
.
Tags: Dhanbad news, Indian railway, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 18:06 IST