हाइलाइट्स
बिहार के पंचायत उपचुनाव में 90 साल की महिला बनी मुखिया.
बहू की मौत के बाद खाली हुआ था पद, उनकी जगह हुईं निर्वाचित.
दूसरी जगह बहू के मौत के बाद सास ने जीता मुखिया का चुनाव.
जमुई. बरहट प्रखंड के डाढ़ा पंचायत में मुखिया पद पर 90 साल की सुनीता देवी निर्वाचित हुई हैं. तीन प्रत्याशियों को पराजित कर उम्र के इस पड़ाव में यह महिला मुखिया बनी हैं. सुनीता देवी की बहू बेबी देवी पहले मुखिया थी, हार्ट अटैक के कारण बेबी देवी की मृत्यु के बाद मुखिया पद रिक्त हो गया था और उसे परिवार में किसी भी महिला का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं था. ऐसे में इस बुजुर्ग महिला को ही चुनाव मैदान में उतरना पड़ा. मुखिया बनीं 90 साल की सुनीता देवी का कहना है कि अब वह पंचायत के लिए काम करेंगी.
मुखिया बनी सुनीता देवी ने बताया कि बहू के निधन के बाद ग्रामीणों और समर्थकों के दबाव के कारण उन्हें चुनाव लड़ना पड़ा, अब वो मुखिया बन गई हैं. पंचायत और गांव के विकास को लेकर काम करेंगी. चुनाव जीतने के बाद प्रमाण पत्र लेकर मुखिया मां और बेटा गांव के दुर्गा मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना करते हुए जुलूस निकाला, जहां डीजे के धुन पर समर्थक नाचते झूमते नजर आए. बता दें कि सुनीता देवी का बेटा विजय यादव भी इस पंचायत से तीन बार मुखिया रह चुका है.
सुनीता देवी के पुत्र पूर्व मुखिया विजय यादव ने बताया कि उसकी पत्नी बेबी देवी पंचायत की मुखिया थी, बीमारी के कारण उसकी मृत्यु के बाद वह अपनी बहू को चुनाव लड़ाना चाहता था, लेकिन उसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं शामिल था, फिर बुज़ुर्ग मां को चुनाव लड़वाना पड़ा. पंचायत उपचुनाव में इसी तरह का एक परिणाम गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा से भी सामने आया जहां 55 साल की सास कला देवी के मृत्यु के बाद खाली पड़े मुखिया पद पर बहू ललिता देवी ने जीत हासिल की है.
.
Tags: Bihar News, Inspiring story, Jamui news
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 10:12 IST