हाइलाइट्स
पालीगंज थाना में महिला दरोगा पर संतरी ने मारपीट का आरोप लगाया.
पीड़ित ने कहा-छोटी सी बात पर डंडे से की पिटाई, सिर पर चाकू से वार.
पटना. पालीगंज अनुमंडल के नगर थाने में पदस्थापित एक महिला दरोगा की दबंगई देखी गई है. उनपर आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात एक संतरी की जमकर पिटाई कर उसे लहूलुहान कर दिया गया. खून से लथपथ घायल संतरी को मौजूद साथियों ने आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल की पहचान सूबेलाल के रूप में की गयी है. घटना मंगलवार देर रात की बताई जाती है.
पीड़ित संतरी सूबेलाल ने बताया कि वह पिछले चार महीने से पालीगंज थाना में अपनी ड्यूटी करते आ रहा है. जबकि आरोपित महिला दारोगा मंगलवार को ही पालीगंज थाना में योगदान दिया है. पीड़ित संतरी ने बताया कि आरोपित महिला दारोगा गीता देवी उससे किराए के मकान में सामान रखने को बोली, जबकि संतरी ड्यूटी पर था. पहले तो उसने मना कर दिया लेकिन, बार बार कहने के बाद वह महिला दारोगा का सामान लेकर उनके कमरे तक चलने को तैयार हो गया. पीड़ित संतरी कमरे में सामान लेकर पहुंचा तो किसी बात को लेकर आरोपित दरोगा उस पर भड़क उठीं और देखते ही देखते डंडे से उसकी पिटाई करने लगी.
पीड़ित का कहना है कि दरोगा का इससे मन नहीं भरा तब उसने किचन से चाकू निकाल कर संतरी के सिर पर वार कर दिया. इससे पीड़ित के सिर में गंभीर चोट लगी. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सिर पर चोट डंडे से लगी या चाकू से. संतरी के मुताबिक, वह किसी तरह जान बचाकर दरोगा के कमरे से निकल भागा और थाना आकर अपने साथियों को इस घटना की जानकारी दी. इस मामले में आरोपित महिला दरोगा से संपर्क करने का हरसंभव प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
एसडीपीओ प्रीतम कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला दरोगा और संतरी दोनों को लिखित शिकायत देने को कहा गया. अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से न तो थाना को और न ही एसडीपीओ कार्यालय को लिखित शिकायत मिल सकी है. बतौर एसडीपीओ लिखित शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस दोनों पक्षों पर उचित कार्रवाई करेगी. फिलहाल सभी मामलों पर जांच किया जा रहा है.
.
Tags: Bihar crime news, Bihar police, Crime In Bihar, Patna Police
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 15:44 IST