हाइलाइट्स
मुस्लिम समाज की बड़ी आबादी के बहाने प्रशांत किशोर का नीतीश-तेजस्वी पर निशाना.
प्रशांत किशोर ने 18 प्रतिशत मुस्लिम आबादी के उचित प्रतिनिधित्व पर सरकार को घेरा.
पटना. जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मुस्लिमों को लेकर दोहरे रवैये का आरोप लगा हमला बोला है. उन्होंने पूछा है कि बिहार में 18 प्रतिशत मुसलमान हैं, इन 18 प्रतिशत मुसलमानों में कितने विधायक और मंत्री हैं और उन मंत्रियों का बजट कितना है? बिहार सरकार में जो सारे डिपार्टमेंट हैं वो दो ही लोगों ने अपने पास रखे हैं, या तो वो मुख्यमंत्री के पास हैं या उपमुख्यमंत्री के पास. सीतामढ़ी के बर्गेनिया में जन संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि RJD के जो अभी 75 विधायक हैं, इनमें कितने अति पिछड़े हैं ये जरा बता दें?
प्रशांत किशोर ने कहा कि 10 से ज्यादा विभाग और 50 प्रतिशत से ज्यादा बिहार सरकार का बजट सिर्फ दो व्यक्ति के पास है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तो किसकी भागीदारी की ये बात कर रहे हैं? सब पर कुंडली मारकर ये खुद बैठे हैं तो भागीदारी देंगे किसको? राजनीति की जहां तक बात है तो इन दोनों दलों को चुनौती दे रहे हैं ये जरा बता दें कि कितने अति पिछड़ों को इन्होंने टिकट दिया है? कितने अति पिछड़ों को विधायक बनाया है?
पीके ने आरजेडी पर भी बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राजद (RJD) के जो अभी 75 विधायक हैं, उनमें कितने अति पिछड़े हैं, ये जरा बता दें? नीतीश कुमार बता दें कि उन्होंने कितने अति पिछड़ों को टिकट दिया है जरा ये बता दें? समाज के लोग इतने बेवकूफ नहीं हैं. किसी की संख्या बढ़ा दीजिए किसी की संख्या घटा दीजिए, इससे कुछ होने वाला नहीं है.
प्रशांत किशोर ने कहा, मैंने पहले भी कहा कि नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी का अंत हो रहा है और ये डूबते हुए राजनेता का अंतिम दांव है, ताकि समाज में आग लगाकर समाज को बांटकर एक बार किसी तरह से अपना काम चला लें. मैंने पहले भी कहा है और आज फिर से दोहरा देता हूं कि जितनी समझ मुझे चुनाव और राजनीति की है, लिखकर दे देते हैं JDU को इस बार 5 सीटें अगर आ जाए तो मैं सार्वजनिक तौर पर सबके सामने माफी मांगने को तैयार हूं. इस अंतिम दाव का कोई असर नहीं होगा.
.
Tags: 2024 लोकसभा चुनाव, CM Nitish Kumar, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Prashant Kishore, Tejaswi yadav, लोकसभा चुनाव राजनीति
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 13:13 IST