सीवान. कुछ ही दिन पहले सीवान में हेलीकॉप्टर वाली शादी चर्चा में थी. अब एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ कि एक शादी चर्चा का विषय बन गई. जीहां, ये शादी है बुलडोजर वाली शादी. कई लोग इसको जेसीबी वाली शादी के रूप में भी चर्चा में ला रहे हैं. दरअसल, इस शादी के साथ ही साथ इसमें उपयोग में लाई गई जेसीबी की खूब चर्चा हो रही है. बता दें कि इस अनोखी शादी में एक रस्म निभाने के लिए जेसीबी का उपयोग किया गया जिसे देखने के लिए लोग उमड़ पड़े.
दरअसल, बिहार की शादियों में मटकोर (कुदाल से मिट्टी काटने) की परंपरा है. लेकिन, बदले दौर में मटकोर में कुदाल के बजाय JCB से मिट्टी खोदने की रस्म निभाई गई. इस दौरान गाजे-बाजे के साथ कलाकारों द्वारा करतब दिखाए गए. तब से जिले में इस जेसीबी की चर्चा होने लगी. बता दें कि सीवान के बरहन गांव में मटकोर रस्म अदा करने के दौरान कुदाल के बजाय जेसीबी से मिट्टी की खुदाई कर मटकोर का रस्म अदा की गई. इसके बाद से यह शादी पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई.
जिन्होंने भी इस अद्भुत दृश्य को देखा वे कौतूहल भरी नजरों से देखते रह गए. इन्हें अपने आंखों पर विश्वास ही नहीं हो रहा है कि जेसीबी से भी रस्म अदा की जा सकती है. सीवान में बरहन निवासी अनिल कुमार सिंह के पुत्र अजय कुमार की शादी ओरमा निवासी प्रद्युम्न सिंह के पुत्री कुमारी प्रीति से हुई. अब इस शादी की चर्चा पूरे सीवान में हो रही है. क्योंकि इस शादी में अजय के परिवार वालों ने जेसीबी से मटकोर में मिट्टी खुदवाकर रस्म अदा की.
दूल्हे राजा अजय कुमार सिंह ने बताया कि वैसे तो मटकोर में कुदाल से मिट्टी खोदकर मटकोर की रस्म फुआ करती हैं. हालांकि मेरे परिवारवालों ने इस शादी को अद्भुत व यादगार बनाने के लिए कुदाल के बजाय जेसीबी मशीन से मटकोर का रस्म अदा किया. इसके बाद से यह शादी चर्चा का विषय बन गया. क्योंकि, अब तक किसी ने यह कल्पना नहीं किया था की जेसीबी मशीन से भी मटकोर का रस्म अदा हो सकता है.
.
Tags: Ajab ajab news, Ajab Bhi Ghazab Bhi, Ajab Gajab, Ajab Gajab news, Bihar viral news, Bride and groom story, OMG News, Social Viral, Unique wedding
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 14:18 IST