बिहार: जंगलराज नहीं तो क्या कहेंगे? पटना में बेखौफ बदमाशों ने पॉश इलाके में अंधाधुंध फायरिंग की, 3 घायल

हाइलाइट्स

पटना में बेखौफ बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया.
मंगलवार की रात पुनाईचक में अंधाधुंध फायरिंग से सनसनी.
दो सब्जी विक्रेता व एक ग्राहक को लगी गोली, क्षेत्र में दहशत.

पटना. बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मंगलवार की रात अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने पॉश इलाके शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक में  स्थित सब्जी मंडी में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर तीन लोगों को घायल कर दिया है. घायल लोगों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, जिन तीन लोगों को गोली लगी है उसमें दो सब्जी विक्रेता है जबकि एक ग्राहक है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम है.

घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची और तब घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस अधिकारियों की मानें, तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है. बहरहाल, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए देर रात भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को पुनाईचक इलाके में उतारा गया. फिलहाल पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है.

राजधानी पटना में हाल के दिनों में हुई कई घटनाओं ने पुलिस गश्ती पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले डाक बंगला चौराहा पर अपराधियों ने दिल्ली के कारोबारी से 5 किलो सोना लूट लिया था, जबकि मंगलवार को ही दिन में कदमकुआं इलाके में एक शख्स से 6लाख रुपए की लूट हुई और रात होते-होते एक साथ तीन लोगों को अपराधियों ने गोली मार दी.

बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं और एक के बाद एक घटना को अंजाम दिए जा रहे हैं. खास बात यह है कि पटना पुलिस दावे तो सब ठीक होने का दावा कर रही है, लेकिन मंगलवार की रात पटना के पॉश इलाके में जिस तरह से अंधाधुंध फायरिंग हुई और इसमें जिस तरह लोगों को गोलियां मारी गई यह कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही.

Tags: Bihar crime news, Bihar News, Patna News Today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *