बिहार: छात्रों-अभिभावकों के सामने थानेदार ने टीचर को थप्पड़ मारा, वीडियो वायरल हुआ तो मचा बवाल

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वर्दी के गुरुर में चूर पुलिसवाला एक टीचर को थप्पड़ मार देता है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक पुलिसवाले के द्वारा विद्यालय परिसर में बच्चों और अभिभावकों के समक्ष शिक्षक और उसके पुत्र के साथ सरेआम गाली गलौच और मारपीट की जाती है. सरेआम टीचर को थप्पड़ मारने की घटना के सामने के आने के बाद स्थानीय लोग ही नहीं शिक्षक समाज भी नाराज दिखाई पड़ रहा है. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के एक विद्यालय की है.

वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि बछवारा के थाना प्रभारी अमितकांत गुस्से से लाल पीले होकर एक शिक्षक को थप्पड़ मार रहे हैं और उनके साथ गाली गलौच कर रहे हैं. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक थानाध्यक्ष शिक्षक और उसके पुत्र के साथ स्कूल परिसर में ही मारपीट कर रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान स्थानीय भाजपा नेता प्रभाकर कुमार ने कहा कि यह पूरा मामला बछवारा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरली टोल में बछवारा थानाध्यक्ष के द्वारा एक शिक्षक और उनके पुत्र के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि किसी विद्यालय में या किसी शिक्षण संस्थानों में विद्यालय चल रहा हो, उस समय स्कूल में बच्चे होते हैं और उस समय आसपास के लोग और उसके बीच में शिक्षक और उनके पुत्र के साथ मारपीट पुलिसवालों के द्वारा की जाती है, यह इलाके के लिए भी निंदनीय है. उन्होंने कहा की वर्दी का रोग शिक्षक और उसके पुत्र पर पुलिस के द्वारा दिखाई गई जो बच्चे विद्यालय जाएंगे उसके बीच क्या संदेश जाएगा. बच्चे के साथ कैसे शिक्षक आंख मिला पाएंगे, यह सबसे बड़ी चिंता की बात है.

भाजपा नेता ने कहा कि आज आप देखें कि विधानसभा और विधान परिषद में जो केके पाठक जो शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव का बयान जिस तरह शिक्षकों के खिलाफ और ओमर्यादित शब्द को लेकर हंगामा हुआ. सदन में यह मामला उठा. दूसरी तरफ थानाध्यक्ष इस तरह का कांड करें, इस तरह से शिक्षकों के साथ जो उनके बोलने की सही है जो ओमर्यादित व्यवहार है. यहां तक की थप्पड़ से मारा जा रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि बेगूसराय एसपी से हम मांग करते हैं कि ऐसे थानाध्यक्ष और सनकी पुलिसवालों पर कार्रवाई करें. ऐसे थानाध्यक्ष को यहां से महत्तम करें, क्योंकि इससे सरकार की बदनामी होगी. यह शिक्षकों के मान सम्मान का सवाल है. इसलिए इसको बेगूसराय एसपी इसको गंभीरता से लें और इस घटना की पूरे मामले की जांच करवाएं. जांच करके ऐसे थानाध्यक्ष पर कठोर से कठोर कार्रवाई करें.

Tags: Begusarai news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *