बिहार के 4 लाख शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, एग्जाम पास किया तो BPSC

सच्चिदानंद, पटना. नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाने वाली सक्षमता परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा 26 फरवरी ने 13 मार्च तक ऑनलाइन होगी. इसके लिए 1-15 फरवरी तक आवेदन करना होगा. शिक्षा विभाग ने परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दिया है. इसके लिए बिहार बोर्ड 26 जनवरी तक विज्ञापन जारी कर देगा.

इस परीक्षा को समझिए
यह विशेष परीक्षा बिहार में नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए लिया जा रहा है. इसके प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. साथ ही निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. 150 वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी कोटि के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क 1100 रुपए देना होगा. यह परीक्षा सीबीटी (Computer Based Test) होगी, जिसकी अवधि 2 घंटा 30 मिनट की होगी.

बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा -1 और 2 के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम से ही सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रमाण- पत्र भी दिया जाएगा.

महत्वपूर्ण तारीखों पर एक नजर
26 जनवरी को विज्ञापन जारी किया जाएगा. 01 से 15 फरवरी के बीच ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा सक्षमता परीक्षा हेतु आवेदन पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल पर ऑनलाइनभरा जाएगा. जबकि, 05 से 16 फरवरी तक शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा.

KK Pathak News: एक चंद्रशेखर से छूटा पाला, तो दूसरे ने दिखा दी आंख, पावर गेम में ठिठुर रहे बच्चे

डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा वेतन भुगतान पंजी से सत्यापित कर भौतिक हस्ताक्षर के बाद अपलोड करना होगा. इसके लिए 06 से 16 फरवरी के बीच का समय दिया गया है. उसके बाद 26 फरवरी से 13 मार्च तक ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी.

इन दस्तावेजों को रखना होगा तैयार
परीक्षा फॉर्म भरते समय शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा खास कर पिता या पति का नाम, जन्म तिथि एवं योगदान की तिथि इत्यादि सही भरा गया है या नहीं, मिलान करने के उपरान्त Submit किया जाएगा. शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा फॉर्म भरते समय आधार कार्ड, मैट्रिक का प्रमाण पत्र, TET/CTET या STET उत्तीर्णता प्रमाण पत्र, प्रशैक्षणिक तथा शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्ति पत्र अपलोड करना होगा.

अक्षय, अजय से लेकर किंग खान तक को इस बिहारी राइटर ने बनाया स्टार, दी एक से एक सुपरहिट फिल्में

पास होने के लिए लाना होगा इतना अंक
सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार सक्षमता परीक्षा को पास करने के लिए अलग-अलग श्रेणी के शिक्षकों के लिए अलग-अगल अंक लाना होगा.सामान्य श्रेणी के शिक्षकों को 40%, पिछड़ा वर्ग को 36.5%, पिछड़ा वर्ग एनेक्श्चर-1 को 34%, अनु० जाति / अनु०जनजाति को 32%, महिला को 32% और दिव्यांग को भी कम से कम 32% अंक लाना होगा.

5 स्कूल और सिर्फ 5 बच्चे: पटना DM और केके पाठक के बीच तकरार से कन्फ्यूजन बरकरार, जानें ताजा हालात

इसके साथ ही परीक्षा फार्म भरते समय शिक्षक अभ्यर्थियों को तीन जिलों का विकल्प देना अनिवार्य होगा. जिला का आवंटन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं विद्यालय का आवंटन विभाग द्वारा किया जाएगा.

Tags: Bihar News, Bihar Teacher, BPSC, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *