बिहार के लाल को KBC से बुलावा, अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर दिखेंगे शंकर

विशाल कुमार/छपरा. छपरा में रोटी बैंक के जरिए गरीबों और असहाय का पेट भरने वाले रवि शंकर उपाध्याय किसी परिचय के मोहताज नहीं है. जरूरतमंदों की सेवा करने को लेकर कई बड़ी मंचों पर सम्मानित भी हो चुके हैं. इस बार उनको भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति के कार्यक्रम में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने का मौका मिल रहा है. रवि शंकर उपाध्याय और उनके सहयोगी हालात कितने भी बुरे हो जाए अपने काम लगातार जारी रखा है. अपनी परवाह किए बगैर देर रात छपरा की सड़कों पर घूम- घूम कर गरीब और नि:सहाय लोगों को भोजन कराते हैं. यही कारण है कि देश हीं नहीं विदेश में भी लोग सोशल मीडिया के जरिए उनको जानने लगे हैं.

बता दें कि रविशंकर उपाध्याय रोटी बैंक छपरा नामक संस्था के अध्यक्ष हैं. जो कि प्रतिदिन गरीब और असहाय लोगों को भोजन करने का कार्य करता है. हर मौसम में लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं. रवि शंकर उपाध्याय ने बताया कि इस संस्था को 2018 से संचालित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि समाज सेवा में बेहतर योगदान के लिए ही चयन हुआ है. उन्होंने बताया कि सदी के महानायक के साथ हॉट सीट शेयर करना अपने आप में गौरवान्वित कर देने वाला पल था. केबीसी के इस एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है. नवंबर के शुरुआती दिनों में दिवाली स्पेशल शो के दौरान इसे केबीसी पर प्रसारित भी किया जाएगा. केबीसी की टीम ने छपरा आकर भी शूटिंग की है. इसमें रोटी बैंक के स्वयंसेवकों का अहम योगदान रहा.

Tags: Bihar News, Chapra news, KBC, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *