बिहार के युवाओं के लिए 10 फरवरी होगा खास…वैलेंटाइन डे से पहले मिलेगी नौकरी

नीरज कुमार/बेगूसराय. बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. 10 फरवरी को बेगूसराय में फ़रवरी महीने का पहला जॉब कैंप का आयोजन होने जा रहा है. श्रम संसाधन विभाग इस जॉब जॉब कैंप का आयोजन कर रहा है. चयनित युवकों को 16 हजार वेतन के अलावा अन्य कई सुविधा मिलेंगी. जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि निजी क्षेत्र की कंपनी के द्वारा अपने मानक के अुनसार साक्षात्कार के आधार पर युवाओं का चयन करेंगे. जॉब कैंप का आयोजन सुबह 10:30 बजे दोपहर 4 बजे तक होगा.

100 सीटों पर होगा चयन
बेगूसराय जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया निजी क्षेत्र की कंपनी क्वेस कॉर्प लिमिटेड के द्वारा 10 फ़रवरी को नियोजन परिसर में वेयरहाउस पीकर के 50 पोस्ट और असेंबली लाइन ऑपरेटर के 50 पोस्ट यानी कुल 100 बेरोजगार युवाओं के चयन के लिए इस जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

वहीं इस जॉब कैंप में शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो दसवीं पाठ से लेकर आईटीआई डिगी धारी हिस्सा ले सकते हैं. उम्र उम्र सीमा की अगर बात की जाए तो 18 साल से लेकर 35 साल तक निर्धारित की गई है, जबकि 16000 सैलरी के अलावा अन्य सारी सुविधाएं दी जाएगी. इस जॉब में सिर्फ मेल कैंडिडेट हिस्सा ले सकते हैं. चयनित युवाओं को बिहार के विभिन्न जिलों में काम करने का अवसर प्रदान किया जाएगा.

BPSC TRE 3.0: बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में भी बंपर बहाली, 10 फरवरी से करें आवेदन

जानिए कैसे भरना है फॉर्म
नियोजन कार्यालय के डीएसई कुंदन कुमार, पंकज राजपूत ने बताया कि जॉब कैंप में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदकों का एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ फॉर्म भर सकते हैं. इस दौरान बायोडाटा, आधार कार्ड और पैन कार्ड संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र अंक पत्र और पासपोर्ट साइज की दो रंगीन फोटो अभ्यर्थियों के पास होनी चाहिए.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Jobs 18, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *