सच्चिदानंद, पटना. राजस्थान मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बिहार में शिक्षा विभाग और बीपीएससी के अधिकारियों के बीच बैठक हुई, लेकिन इसमें प्रारंभिक स्कूलों में बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों केहक में कोई सकारात्मक फैसला नहीं लिया गया. लेकिन इस बैठक से एक अच्छी खबर जरूर निकलकर सामने आई है और वो है शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण. जी हां, इस बैठक में तय किया गया कि अगले महीने ही बीपीएससी द्वारा दूसरे चरण के तहत करीब एक लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. नोटिफिकेशन अगले महीने तक आने की संभावना है. साल खत्म होते-होते परिणाम की घोषणा भी हो जाएगी. इसपर आयोग और शिक्षा विभाग के बीच सहमति बन गई है.
इतने सीटों पर आएगी वैकेंसी
बीपीएससी द्वारा शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में एक लाख से भी अधिक शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसमें 6 से 8 तक लगभग 52 हजार वैकेंसी आएगी. इसके अलावा 9वीं से 12वीं तक के रिक्त रह गए पद और नए पदों को जोड़कर भी 50 हजार के करीब नौकरी आएगी. दूसरे चरण के शिक्षक भर्ती में कक्षा 1 से 5 तक की रिक्ति नहीं आएगी. इन कक्षाओं के लिए पर्याप्त संख्या में शिक्षक रहने का अनुमान है.
फिलहाल चल रहे 1.70 लाख पदों पर शिक्षक बहाली में कक्षा 6 से 8 की कक्षाओं के शिक्षक पदों की रिक्ति नहीं थी. इसलिए कक्षा 6 से 8 तक की रिक्ति अधिक हो सकती है. आपको बता दें कि कक्षा 6 से 8 के लिए स्नातक, सीटीईटी या टीईटी और बीएड या समकक्ष होने चाहिए. इसके साथ ही माध्यमिक के लिए स्नातक, एसटीईटी और बीएड उत्तीर्ण होना जरूरी है. उच्च माध्यमिक के लिए स्नातकोत्तर, एसटीईटी और बीएड डिग्री होना चाहिए.
दिसम्बर तक घोषित हो जाएगा रिजल्ट
बीपीएससी द्वारा शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण का नोटिफिकेशन अगले महीने तक आ जाएगी. बैठक में यह लक्ष्य रखा गया है कि नवंबर के अंत तक परीक्षा ले ली जाए और दिसंबर में परिणाम घोषित कर दिया जाए. शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि वर्तमान शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी होते ही अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में बीपीएससी को वैकेंसी की जानकारी भेज दी जाए, ताकि 15 अक्टूबर तक आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाए.
आपको बता दें कि फिलहाल 1.70 लाख पदों पर हुए लिखित परीक्षा का परिणाम दो चरणों में जारी किया जाएगा. पहले चरण में कक्षा 9 से 12वीं तक के शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 25 सितंबर तक जारी कर दिया जाएगा, तो वहीं दूसरे चरण में कक्षा एक से पांच तक के अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
.
Tags: Bihar News, BPSC, BPSC exam, Government teacher job, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : September 13, 2023, 16:22 IST