बिहार के भागलपुर में बसेगा नया आशियाना, होगी कई आधुनिक सुविधाएं

सत्यम कुमार/भागलपुर:- बिहार के भागलपुर जिले में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.अब नगर निगम यहां एक नया शहर बसाने की तैयारी कर रहा है. यह शहर आर-1 इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की तरफ से बनाया जाना है. इसको लेकर भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त योगेश सागर से बात की गई, तो उन्होंने पूरी योजना का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि एक फंड के तहत ये नया शहर बसाया जाना है. यह शहर सम्भवतः बायपास किनारे बस सकता है, जहां कई सारी आधुनिक सुविधाएं होंगी. यहां रहने के लिए लोगों को पहले बुकिंग करवानी होगी. इस नए शहर में 2BHK का मकान बनाया जाएगा. इसके लिए विभाग के द्वारा पत्र भी जारी हो चुका है.

टाऊन प्लानर भी किया गया हायर
नगर आयुक्त ने बताया कि भागलपुर शहर धीरे-धीरे स्मार्ट होता जा रहा है. जब यह शहर बनकर तैयार होगा, तो इसका भी विकास होगा. यह शहर सिस्टमैटिक तरीके से तैयार किया जायेगा. यह प्रॉपर तरीके से सड़क, बिजली, पानी, सीवरेज प्लांट सहित कई तरह की सुविधाओं से लैस होगा. इस शहर में प्रॉपर तरीके से मार्केटिंग की व्यवस्था भी होगी. भागलपुर में आर-1 इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत 1 से 100 करोड़ तक की राशि मिलेगी. इसके लिए टाऊन प्लानर को भी हायर किया गया है और जमीन भी देखी जा रही है. मानक के अनुसार जमीन ली जाएगी, ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना हो.

बुकिंग के लिए संभावित यह हो सकती है राशि
नगर आयुक्त ने कहा कि भागलपुर का कई इलाका बाढ़ ग्रस्त इलाका है. इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए ही यह शहर को बसाया जाएगा. इस शहर के बनने से आस-पास के इलाके भी विकसित होंगे. नगर निगम का सीमित इलाका भी फैलेगा. इस शहर में सारी सुविधाएं नगर निगम के द्वारा मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि ये एक सोसायटी की तरह बनाने की प्लानिंग चल रही है. पूरा घर 2BHK का होगा. विभाग से पत्र आ चुका है और अब हम लोग सारी तैयारियां कर रहे हैं. जल्द ही नक्शा भी तैयार हो जाएगा. लेने वाले लोगों को पहले बुकिंग करना होगा और फिर उन्हें वह घर दिया जाएगा. बुकिंग के लिए संभावित राशि 75 हजार से 1 लाख रुपए हो सकती है. वहीं बैठक के बाद घर का रेट भी तय हो जाएगा.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *